Home Sports MS DHONI की ये गलती टीम के लिए पड़ी भारी, जिसे समझते...

MS DHONI की ये गलती टीम के लिए पड़ी भारी, जिसे समझते थे नालायक उसने की छक्कों चौकों की बारिश जड़ दिए 6,6,6,6,4,4,4,4… देखें वीडियो

0
MS DHONI की ये गलती टीम के लिए पड़ी भारी, जिसे समझते थे नालायक उसने की छक्कों चौकों की बारिश जड़ दिए 6,6,6,6,4,4,4,4… देखें वीडियो

Ms धोनी, OPL  : आईपीएल 2023 (IPL 2023) समाप्त हो चुका है। खिताब एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने नाम किया।

CSK ने 5वीं बार खिताब जीतके मुंबई इंडियस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एमएस धोनी ने हर बार की तरह इस बार भी तएअं में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए। जो टीम उन्होंने शुरू में खिलाई वहीं वो अंत तक खिलाते रहे जिससे कई खिलाड़ियों के साथ ज्यादती भी हुई।

इसे भी पढ़ें – BSNL के इस प्लान ने जियो-एयरटेल की उड़ायी धज्जियाँ, सिर्फ 5 रुपये खर्च कर सालभर तक उठायें इन सुबिधाओं का लाभ

जो डिज़र्व करते थे प्लेइंग XI में खेलना। उन्हीं में से एक नाम है मिचेल सैंटनर का। मिचेल सैंटनर को एमएस धोनी ने सिर्फ 3 मुकाबलों में खेलने का मौका दिया।अब मिचेल सैंटनर ने इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट में धांसू पारी खेल के एमएस धोनी को तगड़ा जवाब दिया है।

न्यूज़ीलैंड के इस खतरनाक खिलाड़ी ने MS धोनी का गुस्सा इंग्लैंड में उतारा

31 साल के मिचेल सैंटनर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। मिचेल सैंटनर आईपीएल में साल 2018 से एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। इस दौरान वो टीम को 3 बार चैंपियन भी बनवा चुके हैं। सैंटनर को एमएस धोनी ने टीम में तो रखा था लेकिन प्लेइंग XI में जगह नहीं दी।

इस बात का गुस्सा उन्होंने इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट में उतारा है। लंकाशायर और वॉर्केस्टरशायर के बीच खेले गए मुकाबले में लंकाशायर की ओर से खेलते हुए मिचेल सैंटनर ने बल्लेबाजी में धुआँ उड़ा दिया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल सैंटनर 33 गेंदों पर 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी बदौलत लंकाशायर 177 रन बनाने में कामयाब हुई।

हार को नहीं टाल सके मिचेल सैंटनर

कल यानी 7 जून को लंकाशायर और वॉर्केस्टरशायर के बीच खेले गए मुकाबले में लंकाशायर ने मिचेल सैंटनर की पारी की बदौलत 177 रन का स्कोर लगाया। वॉर्केस्टरशायर ने जोस बटलर , डेरल मिचेल और कप्तान लियम लिविंगस्टन की शानदार पारियों की बदौलत 19.3 ओवरों में 4 विकेट रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इसे भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं? महीने में कितनी बार और किस तरह लगानी चाहिए बालों में मेहंदी, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

Exit mobile version