Home News रोहित-अगरकर की ये गलती पड़ी भारी! वर्ल्ड कप 2023 से बाहर इस...

रोहित-अगरकर की ये गलती पड़ी भारी! वर्ल्ड कप 2023 से बाहर इस खूंखार गेंदबाज ने विदेशी सरजमीं पर मचाया कोहराम इतने विकेट लेकर फाइनल में पहुंचाई टीम

0
This mistake of Rohit-Agarkar proved costly! Out of World Cup 2023, this dreaded bowler created havoc on foreign soil, took the team to the finals by taking so many wickets

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए जब टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का 28 सितंबर को अंतिम रुप से ऐलान किया गया था तो कई खिलाड़ियों के दिल टूट गए थे. इसमें सबसे बड़ा नाम था अक्षर पटेल का. क्योंकि जब पहली बार टीम की घोषणा की गई थी तो वे टीम में शामिल थे लेकिन फाइनल स्कवॉड से वे बाहर हो गए. पटेल के साथ एक और खिलाड़ी का भी दिल टूटा था जो फिलहाल एशियन गेम्स में टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दिला चुका है.

रोहित-अगरकर ने किया नजरअंदाज

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए जब टीम इंडिया का अंतिम रुप से ऐलान किया गया तो उस वक्त दावेदार के रुप में अश्विन के साथ वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भी थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सुंदर को नजरअंदाज करते हुए अनुभवी अश्विन को मौका दिया था. इस फैसले से निराश वाशिंगटन सुंदर ने चीन की फ्लाइट पकड़ ली.

एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टीम में शामिल नहीं हो सके वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने एशियन गेम्स के लिए चीन की फ्लाइट पकड़ ली. उन्हें पहले ही टीम में चुन लिया गया था. भारत एशियन गेम्स के फाइनल में पहुँच चुका है और इसमें वाशिंगटन सुंदर की बड़ी भूमिका रही है.

टीम को दिलाया फाइनल का टिकट

क्वार्टर फाइनल में नेपाल के साथ हुए मैच वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को अपनी क्षमता साबित करने का बहुत ज्यादा मौका नहीं मिल पाया था. उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की थी और गेंदबाजी में भी उन्हें सिर्फ एक ओवर ही मिले थे लेकिन बड़े खिलाड़ी बड़े मैचों में बड़ा प्रदर्शन करते हैं.

सुंदर ने भी ऐसा ही किया सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाने और फाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. सुंदर ने इस मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए. बांग्लादेश सिर्फ 96 रन बना सका. टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट पर 9.2 ओवर में 97 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया.

 Read Also: Big news! हार्दिक पांड्या भी हो सकते हैं वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर, मैच से पहले आयी चौंका देने वाली खबर

Exit mobile version