Home News WhatsApp यूजर्स की ये गलती पड़ेगी भारी! भूलकर भी न उठाएं...

WhatsApp यूजर्स की ये गलती पड़ेगी भारी! भूलकर भी न उठाएं इस नंबर कॉल, नहीं खाली हो जायेगा अकाउंट

0
WhatsApp यूजर्स की ये गलती पड़ेगी भारी! भूलकर भी न उठाएं इस नंबर कॉल, नहीं खाली हो जायेगा अकाउंट

WhatsApp यूजर्स: घोटाले में लोगों के पास वॉट्सएप पर कॉल आ रहे हैं और वो घोटाले में फंस रहे हैं. ये घोटालेबाज +92 देश कोड से शुरू होने वाले फोन नंबर वाले लोगों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें मुफ्त आईफोन और अन्य ऐप्पल उत्पादों की पेशकश करके अपने घोटाले में फंसा रहे हैं.

भारत में ऑनलाइन घोटाले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों की महनत की कमाई चुराने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. हाल ही में यूट्यूब स्कैम, ओटीपी स्कैम, वर्क फ्रॉम होम स्कैम्स सामने आए. अब एक और ऑनलाइन स्कैम सुर्खियों में आया है. इस घोटाले में लोगों के पास वॉट्सएप पर कॉल आ रहे हैं और वो घोटाले में फंस रहे हैं. ये घोटालेबाज +92 देश कोड से शुरू होने वाले फोन नंबर वाले लोगों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें मुफ्त आईफोन और अन्य ऐप्पल उत्पादों की पेशकश करके अपने घोटाले में फंसा रहे हैं.

क्या है घोटाला

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद से मामला सामने आया है, जहां शख्स को इंस्टाग्राम पर एक घोटालेबाज से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ. स्कैमर ने उसको मुफ्त iPhone 14 देने का वादा किया था. स्कैमर ने ऐप पर पीड़ित को मैसेज भेजा, ‘बधाई हो! अपने बड़े भाई और छोटे भाई से फ्री आईफोन 14 जीता है. बस आपको 3 हजार रुपये का छोटा सा अमाउंट चुकाना है. दिए गए नंबर पर पेमेंट करने के लिए UPI का इस्तेमाल करें.’

ऐसे उड़ाए जा रहे पैसे

पेमेंट करने के बाद पीड़ित काफी खुश था और आईफोन 14 का इंतजार कर रहा था. अगले ही दिन धोखेबाज ने फिर उससे संपर्क किया और बताया कि उसका आईफोन डिलीवर होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और पार्सल सूरत एयरपोर्ट पर आ गया है. फिर स्कैमर ने डिलीवरी के लिए 8 हजार रुपये की डिमांड की. पीड़ित ने तुरंत पेमेंट कर दिया. काफी दिनों इंतजार करने के बाद पीड़ित को कुछ हाथ नहीं लगा.

सबसे बुरा तब हुआ जब उन्होंने अपने बैंक अकाउंट को चेक किया. पता चला कि कुछ दिनों में उनके अकाउंट से 6.76 लाख की धोखाधड़ी हुई है. पता चलते ही जब पीड़ित ने स्कैमर को कॉल किया तो वो बंद बता रहा था. बता दें, पीड़ित ने स्कैमर को अपनी बैट डिटेल्स को भी शेयर किया था.

Read Also:  New BSNL Plan: BSNL के 321 रूपये के इस प्लान पर पाएं 365 दिनों तक के लिए सबकुछ फ्री, यहाँ चेक प्लान डिटेल्स

Exit mobile version