Home News रोहित शर्मा की इस चाल ने, हार्दिक पांड्या को कराया मुंबई इंडियंस...

रोहित शर्मा की इस चाल ने, हार्दिक पांड्या को कराया मुंबई इंडियंस में शामिल, BCCI ने खोला राज

0
रोहित शर्मा की इस चाल ने, हार्दिक पांड्या को कराया मुंबई इंडियंस में शामिल, BCCI ने खोला राज

BCCI Update on Rohit Sharma: धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल-2024 शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस टीम से फिर जुड़ गए हैं. हार्दिक गुजरात की कप्तानी संभाल रहे थे, जबकि मुंबई की कमान पिछले कई सीजन से रोहित के पास है. कुछ के मन में ये सवाल जरूर आया कि वह रोहित की कप्तानी में खेलेंगे या कुछ और मामला है.

BCCI Update on Rohit Sharma : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) से पहले धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ा फैसला किया. वह गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस टीम से फिर जुड़ गए. दिलचस्प है कि हार्दिक पिछले 2 सीजन से गुजरात की कप्तानी संभाल रहे थे, जबकि मुंबई की कमान पिछले कई सीजन से रोहित के पास है. ऐसे में कुछ लोगों के मन में ये सवाल जरूर आया कि वह रोहित की कप्तानी में खेलेंगे या कुछ और मामला है. अब बीसीसीआई के अपडेट से जैसे कुछ-कुछ साफ हो गया है.

रोहित ने किया था आग्रह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को बताया कि रोहित ने ना सिर्फ टी20 बल्कि वनडे फॉर्मेट से भी ब्रेक लेने का आग्रह किया था. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल में वनडे विश्व कप का फाइनल हारा. हालांकि रोहित और टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में कमाल रहा, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराकर करोड़ों फैंस का सपना तोड़ दिया.

इस बीच ये भी पता चला कि रोहित को टी20 टीम की कप्तानी की पेशकश भी की गई थी. रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टी20 और वनडे, दोनों ही टीमों में नहीं हैं. बीसीसीआई ने बताया कि रोहित ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट यानी सीमित ओवरों के क्रिकेट से ही ब्रेक का आग्रह किया था. वह टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगे. विराट भी टेस्ट में ही टीम में वापसी करेंगे.

बुमराह को मिली उप-कप्तानी

साथ ही पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज से ब्रेक का विराट कोहली (Virat Kohli) का आग्रह भी स्वीकार कर लिया गया है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव को टी20 जबकि लोकेश राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है.

तो क्या हार्दिक बनेंगे कप्तान?

ऐसा माना जाता है कि अगर रोहित टी20 फॉर्मेट में खेलने का फैसला करते हैं तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में कप्तानी के लिए स्वत: पसंद नहीं होंगे. बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि रोहित को टी20 टीम की कप्तानी की पेशकश की गई थी लेकिन वह इंग्लैंड में छुट्टियां मना रहे हैं.

वह वर्ल्ड कप के आखिर तक 4 महीने के बिजी शेड्यूल के बाद ब्रेक चाहते हैं लेकिन कप्तान के रूम में ड्रेसिंग रूम में उनका काफी सम्मान है और अगर वह टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी के लिए सहमत होते हैं तो वह ही नेतृत्व करेंगे.’

 Read Also: IND vs AUS 4th T20I : चौथे टी20 मैच में आस्ट्रेलिया पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया इस खिलाड़ी जुड़ते ही टीम इंडिया की पॉवर हो जाएगी दोगुनी

Exit mobile version