BSNL New Plan: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां(big telecom companies) इन दिनों यूजर्स को खुश करने के लिए नए-नए प्रीपेड प्लान लेकर आ रही हैं, जिसे देख यूजर्स भी काफी खुश हो रहे हैं। निजी टेलीकॉम कंपनियों में जियो और एयरटेल अपने यूजर्स का दिल जीतने के लिए धाकड़ प्लान लेकर आती रहती हैं, जिन्हें अच्चा रिस्पॉन्स मिलता है।
अब इसी कड़ी में देश की बड़ी व सरकार टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल एक जबरदस्त प्लान लेकर आया है, जिसमें यूजर्स को तमाम फायदे मिल रहे हैं। बीएसएनएल का हम एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं, जो बाकी कंपनियों के ऊपर काफी भारी पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें – JioCinema यूजर के लिए बना बेरहम! अब IPL देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे, Premium Plan लॉन्च कर मचा दिया हड़कंप
जियो-एयरटेल यूजर्स ने तो माथा ही पकड़ लिया, जिसकी वजह बीएसएनएल के फाड़ू बेनिफिट्स बताए जा रहे हैं। इसलिए आप घरों से निकलर तुरंत जाए और रिचार्ज कराने का मौका हाथ से ना जाने दे, जो आपको महंगा पड़ सकता है। इस प्लान की कीमत 800 रुपये से कम है, जबकि सालभर की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है।
बीएसएनएल का यह प्लान चा रहा गर्दा
देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में गिने जाने वाली बीएसएनएल का ऐसा प्लान जिसकी कीमत 797 रुपये तय की गई है। प्रीपेड प्लान में स्मार्टफोन में रिचार्ज कराने के बाद आपको कुल एक साल यानि 365 दिन की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है। इसका रिचार्ज कराने का मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।
इसमें यूजर्स को इंटरनेट उपयोग करने के लिए रोजाना डेली डेटा लिमिट दी जा रही है। प्रति दिन इसमें यूज करने के लिए 2 GB इंटरनेट डेटा मिल का लाभ दिया जा रहा है। इस प्लान का प्रतिदिन खर्च निकाले तो करीब दो रुपये आएगा। इसलिए मौका पाकर आप फटाफट रिचार्ज करा लें, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के इस प्लान से भी अलग कई सुविधाएं मिल रही है। वैसे भी यह कंपनी ग्राहकों के लिए आए दिन नए-नए प्लान लेकर आता रहता है, जिसका यूजर्स को बंपर फायदा मिलता रहता है।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023, CSK vs GT Live: क्या IPL Final का टिकट चेन्नई के सामने गुजरात टाइटंस कर पायेगी पक्का, ऐसा होगा कैप्टन कूल प्लान