IND vs ENG World Cup 2023: भारत ने इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबला हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत का छक्का लगाया और प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया।
भारतीय टीम हर मुकाबला जीतने के बाद आपस में ही किसी एक खिलाड़ी को बेस्ट फील्डिंग अवार्ड दे रही है, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भी टीम के एक खिलाड़ी को बेस्ट फील्डिंग अवार्ड दिया गया है। ड्रेसिंग रूम से इसकी मजेदार तस्वीर भी सामने आई है।
Kl Rahul best fielding award #CWC23
#RohitSharma𓃵 #ViratKohli #Shami #KuldeepYadav #BOOMBOOMSATELLITES#iyar #iyer #INDvsENG#IndiaVsEngland #KLRahul #NoOilForIsrael pic.twitter.com/beu7sZpHaj
— Sarjeet (@verma_sarjeet) October 30, 2023
ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त सेलीब्रेशन
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैच में बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम का अच्छा साथ दिया और 58 गेंद में 39 रनों की पारी खेली। यह पारी भले ही छोटी हो, लेकिन दबाव में यह काफी अच्छी पारी रही। इसके साथ ही केएल राहुल ने फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
राहुल ने मोइन अली का अच्छा कैच पकड़ा इसके अलावा क्रिस वोक्स को स्टंप आउट भी किया। इसी को लेकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद बेस्ट फील्डिंग का अवार्ड केएल राहुल को दिया गया है। मैच जीतने के बाद केएल राहुल को नाम स्टेडियम ग्राउंड पर अनाउंस किया गया और उन्हें बेस्ट फील्डिंग अवार्ड से नवाजा गया।
2 नवंबर को है अगला मुकाबला
भारत विश्व कप का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ ही खेलने वाला है। यह मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ी जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में भारत को यह मुकाबला अपने नाम करने में ज्यादा कठिनाई नहीं आएगी।
इसके बाद भारत का मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाला है। यह मुकाबला कांटे की टक्कर जैसी हो सकती है। साउथ अफ्रीका भी विश्व कप में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहा है।
Read Also: मैच के दौरान विराट कोहली ने दिया Flying Kiss, फैंस बोले “मैदान पर ऐसा मत करो”