Home News Projector से घर बन जायेगा सिनेमाहाल मात्र 2,299 रूपये में

Projector से घर बन जायेगा सिनेमाहाल मात्र 2,299 रूपये में

0

Mini Projector: अगर आप टीवी पर फिल्में और सीरियल्स देख-देखकर थक चुके हैं तो अब टाइम है खुद को अपडेट करने का, क्योंकि मार्केट में अब पोर्टेबल प्रोजेक्टर्स की भरमार है. हालांकि आपका बजट अगर एक महंगा वाला प्रोजेक्टर खरीदने के लिए काफी नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपक लिए एक ऐसा प्रोजेक्टर लेकर आए हैं जो ऑनलाइन अवेलेबल है और इसमें वो सभी खूबियां मौजूद हैं जो आपको घर पर ही मल्टीप्लेक्स वाला मजा दे सकती हैं.

जानिए कौन सा है ये प्रोजेक्टर

जिस प्रोजेक्टर के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसका नाम GLORIAL-Mini-Projector-Portable-STAR-Movie-Projector-Smart-Home-Projector है. इसे अमेजन से बड़ी आसानी से खरीदा जा सकता है. इस प्रोजेक्टर को आप घर के किसी भी हिस्से में आसानी से प्लेस कर सकते हैं. इसका साइज इतना छोटा है कि ये आसानी से आपके बैग में फिट हो सकता है और आप इसे अपने साथ कहीं पर भी ले जा सकते हैं.

किन खूबियों से है लैस

बात करें खूबियों की तो ये प्रोजेक्टर बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी की जरूरतों पर खरा उतरने के लिए तैयार किया गया है. ये प्रोजेक्टर 170 inches का मैक्सिमम स्क्रीन प्रोजेक्ट कर सकता है. वैसे आपके लिए 50 से 100 इंच की स्क्रीन परफेक्ट रहती है. गेम खेलना हो या फिर फिल्मों का मजा लेना हो, हर काम के लिए ये प्रोजेक्टर एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

ये प्रोजेक्टर मल्टीपल पोर्ट सपोर्ट के साथ आता है जिसमें आपको HDMI से लेकर USB, आदि का सपोर्ट मिल जाता है. इसे आप TV boxes से लेकर laptops, desktop, digital camera आदि से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. ये 400 Lumens की ब्राइटनेस और 1080P रेजोल्यूशन ऑफर करता है.

Exit mobile version