Post Office Scheme: इस योजना में निवेश करने पर पैसा कुछ ही महीनों में डबल (Double Income Scheme) हो जाता है. इस योजना में कम से कम 1000 रुपये 100 के गुणांक में निवेश कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ओर से कई सरकारी योजनाएं (Government Schemes) पेश की जाती है, जो एक टाइम के बाद लोगों को अच्छा मुनाफा देती हैं. पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में शेयर बाजार (Stock Market) या अन्य जगहों की तुलना में रिस्क न के बराबर होता है. अगर आप भी बिना रिस्क उठाए ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज ये ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो निवेश किए गए पैसे को डबल कर देगी.
पोस्ट ऑफिस की ये पॉपुलर स्कीम किसान विकास पात्र (KVP) है. ये योजना खासतौर पर ज्यादा मुनाफा देने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना में निवेश करने पर पैसा कुछ ही महीनों में डबल (Double Income Scheme) हो जाता है. इस योजना में कम से कम 1000 रुपये 100 के गुणांक में निवेश कर सकते हैं. खास बात ये है कि इसमें अधिकमत लिमिट की कोई सीमा नहीं है. आप जितना चाहे, उतना पैसा लगा सकते हैं.
कितने अकाउंट खोल सकते हैं आप?
किसान विकास पात्र योजना के तहत सिंगल और डबल दोनों तरह के अकाउंट खोले जा सकते हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खोला जा सकता है. साथ ही कितने भी खाते एक व्यक्ति खोल सकता है. इसकी भी कोई लिमिट नहीं है. 2, 4, 6 आप जितने चाहे, उतने अकाउंट किसान विकास पात्र योजना के तहत ओपन कर सकते हैं.
7.5 फीसदी का ब्याज
पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत ब्याज तिमाही आधार पर तय किया जाता है. वहीं पोस्ट ऑफिस की इस योजना के तहत अभी 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज सालाना आधार पर जारी किया जाता है.
5 लाख लगाकर पाएं 10 लाख रुपये
अगर कोई इस योजना के तहत 5 लाख रुपये का निवेश करता है और मैच्योरिटी यानी 115 महीने तक इस योजना में टिका रहता है तो उसे 7.5 फीसदी ब्याज के आधार पर 5 लाख रुपये सिर्फ ब्याज से मिलेंगे. इसका मतलब है कि मैच्योरिटी पर निवेशकों को 10 लाख रुपये मिलेंगे. ध्यान देने वाली बात है कि इसमें टैक्स शामिल है.
इसे भी पढ़े-
- UPI Transaction Limit: एक दिन में UPI से कितने रुपये का कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, जानें क्या है डेली लिमिट?
- Post Office की स्पेशल स्कीम! ₹10,000 के निवेश पर मिलेगा ₹14,490, जानें क्या है स्कीम
- 8th Pay Commission के गठन पर आया बड़ा अपडे, जानें कब होगा लागू, कैसा होगा सैलरी स्ट्रक्चर?