Home News उस्मान ख्वाजा को मैदान के बीचो इस दिग्गज ने दी गाली-गलौज, जानिए...

उस्मान ख्वाजा को मैदान के बीचो इस दिग्गज ने दी गाली-गलौज, जानिए फिर क्या हुआ

0
उस्मान ख्वाजा को मैदान के बीचो इस दिग्गज ने दी गाली-गलौज

एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा से गाली-गलौज करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोंबिंसन को मैच रेफरी ने वॉर्निंग देकर छोड़ने का फैसला किया है।

एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा से गाली-गलौज करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोंबिंसन को मैच रेफरी ने वॉर्निंग देकर छोड़ने का फैसला किया है। उन पर इस मामले में किसी भी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। अगर सीरीज के आगामी मुकाबलों में वह फिर से ऐसा कुछ करते हैं तो जरूर मैच रेफरी इस पर सख्त कदम उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – MS DHONI होंगे टीम इंडिया के नये कोच, BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला

बता दें, एशेज 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 2 विकेट से धूल चटाकर 5 मैच की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कंगारुओं की इस जीत में अहम योगदान ख्वाजा का ही रहा, जिन्होंने पहली पारी में शतक (141) जड़ने के साथ दूसरी पारी में 65 रनों की शानदार पारी खेली।

उस्मान ख्वाजा और ओली रोबिंसन की यह भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान हुई थी। ख्वाजा को 141 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करने के बाद रोबिंसन ने आक्रोश में उन्हें गाली दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान भी दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई थी। हालांकि अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बीच में आकर मामला शांत करवा दिया था।

इसे भी पढ़ें – World Cup 2023: WTC final के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इस तारीख होगा IND vs PAK का महामुकाबला

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार मैच अधिकारियों के करीबी सूत्रों के मुताबिक, यह ‘बॉर्डरलाइन केस’ था जिस वजह से रोबिंसन पर किसी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है।

इसके अलावा मैच के दौरान खिलाड़ियों और टीमों पर कई तरह के जुर्माने लगाए गए थे। इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली पर दूसरे दिन अपने गेंदबाजी वाले हाथ पर ‘स्प्रे’ का इस्तेमाल करने पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। वहीं स्लो ओवर रेट के चलते इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी खिलाड़ियों पर 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाए जाने के साथ डब्ल्यूटीसी के 2-2 अंक भी काटे गए थे।

इसे भी पढ़ें – Income Tax Return Filing: घर बैठे ऐसे फाइल करें ITR, नहीं खर्च करना होगा एक रुपया

Exit mobile version