विराट कोहली की बैटिंग फॉर्म को लेकर कई दिग्गजों ने कमेंट किया है. अभी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जारी टी-20, वनडे सीरीज़ में विराट कोहली को आराम दिया गया है. इस बीच रॉबिन उथप्पा ने बयान दिया है कि विराट कोहली के खेल पर किसी को सवाल नहीं उठाने चाहिए. रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली के बारे में क्या कहा, जानिए…
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की हुई वापसी से इस ऑलराउंडर का करियर हो जायेगा तबाह!
विराट कोहली की परर्फॉर्मेन्स को लेकर बात चर्चा में
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म लंबे वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है. पिछले ढाई साल से एक भी शतक ना जड़ पाने वाले विराट कोहली की टीम में जगह को लेकर भी सवाल खड़े हुए. लेकिन लगातार कई साथी और पूर्व क्रिकेटर्स ने विराट कोहली का समर्थन किया है. अब चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली का खुलकर सपोर्ट किया है.
कहीं आपका iPhone डुप्लीकेट तो नहीं? यहाँ ऐसे करें चेक; नकली होने पर इस तरह कर सकते है चेंज
रॉबिन उथप्पा का बयान
रॉबिन उथप्पा का कहना है कि विराट कोहली ने जिस तरह का परफॉर्मेंस दिया है, ऐसे में किसी को हक नहीं है कि कोई उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े किए. या वह कब ब्रेक लेते हैं, इसपर भी सवाल खड़े किए जाएं.
एक इंटरव्यू में रॉबिन उथप्पा ने कहा कि विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बचा है और वह अभी 30-35 शतक और भी मार सकते हैं. टीम में उनके स्थान को कभी भी सवालों के घेरे में नहीं लाया जा सकता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि किसी के पास यह हक नहीं है कि वह विराट कोहली को बताए कि कैसे खेला जाए.
Team India: टीम इंडिया से 3 मैचों में हुई इस खिलाड़ी की छुट्टी, करियर खतरे में
रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा
रॉबिन उथप्पा ने आगे कहा, ‘जब विराट रन बना रहे थे, लगातार सेंचुरी पर सेंचुरी जड़ रहे थे तब तो किसी ने नहीं कहा था कि उन्हें किस तरह से खेलना चाहिए. ऐसे में अब किसी को हक नहीं होना चाहिए कि विराट को बताया या सिखाया जाए. विराट कोहली ने अपनी तकनीक और क्षमता के दम पर ही 70 शतक जड़े हैं, वह अभी भी 30-35 शतक जड़ सकते हैं.’
IND vs WI: 2 चौके लगाते ही शिखर धवन रच देंगे इतिहास, इनके नाम हो जायेगा ये बड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली की फॉर्म वापसी पर रॉबिन बोले कि हमें सिर्फ उन्हें उनका खेल खेलने देने होगा, ताकि वह गेम एन्जॉय कर सकें. उन्हें पता है कि क्या करना है और दिक्कतों को किस तरह दूर किया जा सकता है.