Home News इस दिग्गज ने लगाई मैथ्यूज की क्लास कहा, “तुम्हारी जगह डगआउट में...

इस दिग्गज ने लगाई मैथ्यूज की क्लास कहा, “तुम्हारी जगह डगआउट में है मैदान पर नहीं”

0
This veteran took Mathews' class and said, "Your place is in the dugout, not on the field."

ODI World Cup 2023 : एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट होने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इसपर अपना विचार रखा है। उन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ी के खिलाफ इस बीच कुछ तल्ख बाते भी कही हैं। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज का कहना है कि यह आपके घर का आंगन नहीं। यह क्रिकेट का मैदान है।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे उनादकट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘यही वजह है कि निष्कर्ष पर पहुंचने और सहानुभूति जताने से पूर्व आपको दोनों पक्षों को सुनना चाहिए। यह क्रिकेट का मैदान है, ना कि आपके घर का आंगन है, जहां आप आराम फरमा सकते हैं।’

उन्होंने आगे लिखा है, ‘यदि आप खेल भावना की उम्मीद करते हैं तो पहले खुद पहल (अपने उपकरण को बदलने से पहले अंपायर से इजाजत लें। ऐसे न घूमे जैसे आपको नियम का कुछ परवाह ही नहीं है।) कीजिए। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज ने इस पोस्ट को कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया।

पूरा मामला जानकर आपके कान खड़े हो जायेंगे ?

वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला छह नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के समय को लेकर अपील की थी। जिसमें वह दोषी भी पाए गए। जिसके बाद उन्हें पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा था। तब से यह मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है।

 Read Also: World Cup 2023: कौन करेगा भारत का सामना NZ, PAK और AFG, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

Exit mobile version