Today Cricket News Live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक खेली जाएगी. वनडे इंटरनेशनल सीरीज 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खेली जाएगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी.
Latest Cricket News Live Updates: भारत का साउथ अफ्रीका दौरा रविवार 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम इस लंबे साउथ अफ्रीकी दौरे पर 3 टी20 इंटरनेशनल, 3 वनडे इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा.
IND vs SA: पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हाल ही में भारत ने बड़ा कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 4-1 से जीती थी. टीम इंडिया अब उसी कमाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी दोहराना चाहती है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा. आइए एक नजर डालते हैं कि भारत पहले टी20 में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरता है.
ICC ने वर्ल्ड कप फाइनल की पिच को बताया ‘औसत’
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड कप के दौरान इस्तेमाल की गई भारत की 5 पिचों को ‘औसत रेटिंग’ दी है. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच की पिच, वर्ल्ड कप 2023 दूसरे सेमीफाइनल मैच की पिच, भारत बनाम इंग्लैंड लीग मैच के दौरान इस्तेमाल की गई लखनऊ की पिच, अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच की पिच और चेन्नई में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लीग मैच की पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने औसत रेटिंग दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
IND vs SA: पहले टी20 में मजा किरकिरा कर सकती है बारिश
ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को भी पटखनी देने के लिए बेताब है. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. बारिश पहले टी20 में मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार 10 दिसंबर को डरबन में पहला टी20 मैच खेला जाना है, उसी दिन बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. 10 दिसंबर को पूरे दिन डरबन में बारिश की आशंका जताई गई है.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया भारत
साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत ने साल 1992 में पहली बार टेस्ट सीरीज खेली थी, तब मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के कप्तान थे. भारत को इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया साल 1992 से लेकर अभी तक साउथ अफ्रीका की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.
साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत 1992 के दौरे को मिलाकर कुल 8 टेस्ट सीरीज खेल चुका है. भारत को साउथ अफ्रीका की धरती पर 8 में से 7 टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है. जबकि यहां एक टेस्ट सीरीज भारत ने ड्रॉ करवाई थी. 2010-2011 के दौरे पर भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की धरती पर एकमात्र टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई थी.
साउथ अफ्रीका दौरे पर कोहली रचेंगे इतिहास
विराट कोहली अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में 66 रन और बना लेते हैं तो वह इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं विराट कोहली 7वीं बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे.
विराट कोहली ने अभी तक 6 बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस इंटरनेशनल रन बनाने का कमाल किया है. विराट कोहली फिलहाल श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से 6 बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस इंटरनेशनल रन बना चुके हैं. हालांकि इस बार विराट कोहली श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ देंगे.
Read Also: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए ऐसी होगी भारत की Playing XI, देखें लिस्ट