Home News सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन समेत तीन खिलाड़ियों का कटा World Cup 2023...

सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन समेत तीन खिलाड़ियों का कटा World Cup 2023 से पत्ता कटा?

0
सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन समेत तीन खिलाड़ियों का कटा World Cup 2023 से पत्ता कटा?

World Cup 2023: रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को मौके दिए गए, लेकिन दोनों बुरी तरह फेल रहे। वनडे वर्ल्ड कप से पहले 10 मैच ही बचे हैं, लेकिन टीम इंडिया अबतक रोड मैप तैयार नहीं कर पाई है।

वर्ल्ड कप 2023 में अब सिर्फ दो महीने का ही समय बचा है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ से पहले भारत ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 10 वनडे मैच ही खेल पाएगा। बावजूद इसके टीम इंडिया की तैयारी आधी-अधूरी ही लग रही है। अब भी प्लेयर्स को आजमाने का दौर जारी है। बैटिंग ऑर्डर में एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। न तो कोई ब्लू प्रिंट है और न ही अबतक ये तय किया गया है कि किन 15 या 16 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में मौका मिलेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी मौजूदा वनडे सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ नए-नए खिलाड़ियों को न सिर्फ आजमा रहे हैं।

ईशान की मजबूत दावेदारी

वर्ल्ड कप के लिए बल्लेबाजी के दावेदारों को परखने की भारत की रणनीति उछाल भरी पिच पर नहीं चल पाई। वेस्टइंडीज ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज बराबर कर दी। वर्ल्ड कप से महज 10 मैच पहले रोहित और विराट को आराम देने के फैसला लिया गया। ईशान किशन वर्ल्ड कप के दौरान पारी का आगाज शायद ही करेंगे, लेकिन उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़कर दूसरे विकेटकीपर (बशर्ते केएल राहुल वर्ल्ड कप के लिए फिट हों) के तौर पर अपना दावा मजबूत कर दिया है।

सूर्या का पत्ता कटना तय

IND vs SL 3rd ODI : तीसरे वनडे में भी सूर्यकुमार नहीं होंगे टीम का हिस्सा, इस प्रकार होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 टीम

सूर्यकुमार यादव एक बार फिर वनडे में बड़ी पारी नहीं खेल सके। जोखिम उठाकर खेलना सूर्या का स्वभाविक खेल है, लेकिन इस तरह के खेल से उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए खुद की ही दावेदारी कमजोर कर ली है। उन्हें वनडे में इसे बदलने की जरूरत है।

संजू-अक्षर ने गंवाया मौका

संजू सैमसन के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, जो दूसरे मैच में 19 गेंद में नौ रन ही बना सके और अक्षर पटेल (1 रन) ने भी सुनहरा मौका गंवा दिया। बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए उन्हें तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। दोनों खिलाड़ी शॉर्ट पिच गेंदों के सामने जूझते दिखे। अक्षर सीमित ओवरों की क्रिकेट में गेंदबाज की तुलना में अच्छे बल्लेबाज बनते जा रहे हैं इसलिए उन्हें चौथे नंबर पर उतारा गया। हालांकि इस पोजिशन के लिए श्रेयस अय्यर के फिट होने का इंतजार है।

Read Also:  OPPO ने लॉन्च किया 20 हजार से कम कीमत में दमदार बैटरी वाला धाँसू स्मार्टफोन, देखें स्पसिफिकेशन और फीचर्स

Exit mobile version