Virat Kohli’s record : आज तक विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया कोई लाल, आईपीएल का रोमांच इस बार 22 मार्च से शुरू होगा। पहले ही दिन केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच आईपीएल के शुरू होते ही इस बात के कयास लगने शुरू हो जाते हैं कि इस बार सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा। इस दफा भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। लेकिन विराट कोहली ने आईपीएल के एक सीजन में इतने रन ठोक दिए थे कि उसकी बराबरी अब तक कोई नहीं कर पा रहा है। यहां तक कि खुद विराट कोहली भी उसकी बराबरी नहीं कर पा रहे हैं।
आज तक विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया कोई लाल
विराट कोहली एक बार फिर से आईपीएल के सबसे बड़े स्टार होंगे। भले ही उनकी टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम ना कर पाई हो, लेकिन उस टीम की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। टीम बिना आईपीएल जीते ही ये टीम पांच बार की चैंपियन सीएसके और मुंबई इंडियंंस को टक्कर देती है। इस बीच अगर आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो वे विराट कोहली ही हैं। उन्होंने साल 2016 के आईपीएल में 973 रन बना दिए थे।
खुद विराट कोहली भी नहीं कर पाए अपनी बराबरी
साल 2016 का आईपीएल विराट कोहली और उनके फार्म के लिए याद किया जाता है। उस साल उन्होंने 16 मैच खेलकर 973 रन बनाए थे। इसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। करीब करीब एक दूसरे मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला था। हालांकि साल भी आरसीबी की टीम खिताब से दूर रह गई थी। इसके बाद साल 2024 में यानी पिछले ही साल विराट कोहली के बल्ले से फिर से कोहराम मचाया और 15 मैच खेलकर 741 रन बना दिए थे।
इस बार क्या टूट जाएगा कोहली का कीर्तिमान
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ही हैं। वे पहले और दूसरे नंबर पर हैं। यानी बाकी कोई बल्लेबाज तो दूर की बात है, खुद विराट कोहली ही अपने कीर्तिमान की बराबरी नहीं कर पाए हैं। इस बार देखना होगा कि क्या विराट कोहली खुद या फिर कोई और बल्लेबाज इतने रनों के करीब पहुंच पाता है। वैसे जरूरी ये होगा कि अगर इस रिकॉर्ड को तोड़ना है या फिर इसके पास जाना है तो लगातार रन बनाने होंगे। पहले दो तीन मैचों में इस बार का अंदाजा हो जाएगा।
और पढ़ें –
- आज तक विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया कोई लाल, यहां देखें रिकॉर्ड
- Deleted WhatsApp चैट को कैसे करें रिकवर? जान लें ये आसान तरीका
- IPL 2025 RCB-KKR playing XI : आईपीएल आगाज के लिए दो धांसू टीमें, ऐसी हो सकती है RCB-KKR की प्लेइंग XI