Shahid afridi out video : मैच के दौरान बैट के हुए दो खण्ड, उसी गेंद पर हो गए आउट, बता दें, वेस्टन शील्ड टी10 टूर्नामेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद अफरीदी एक शॉट खेलने के चक्कर में बल्ला भी तोड़ बैठे और अपना विकेट भी गंवा दिया, आउट होने वाले विकेट का वीडियो जमकर खूब सोशलमीडीया पर खूब वायरल हो रहा है। क्रिकेट मैच के दौरान किसी बैटर का बल्ला टूटना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उसी गेंद पर वह बैटर आउट भी हुआ है, ऐसा क्या आपने पहले कभी देखा है? यूरोपियन क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर (अब X) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
वेस्टन शील्ड टी10 टूर्नामेंट के दौरान यह हुआ और जिस बैटर के साथ ऐसा हुआ उसका नाम था शाहिद अफरीदी। यहां जिस शाहिद अफरीदी की बात हो रही है, उसकी नागरिकता पाकिस्तान की नहीं बल्कि जर्मनी की है। दरअसल एक जैसा नाम होने की वजह से यह वीडियो और भी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो बैटर आउट हुआ है, उसका नाम शाहिद अफरीदी है, लेकिन ये पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी नहीं हैं।
वेस्टन शील्ड टी10 में 6 अप्रैल को टीम यूरोप और ब्रिटिश एंड आयरिश टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें ब्रिटिश एंड आयरिश टीम ने 93 रनों से जीत दर्ज की। ब्रिटिश एंड आयरिश ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बना डाले। जिसमें डैन लिंकन नाम के बैटर ने 28 गेंदों पर 111 रन ठोके। इस बैटर ने सात चौके और 13 छक्के लगाए और 396.43 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। शाहिद अफरीदी की गेंदबाजी के दौरान जमकर धुनाई हुई और दो ओवर में उन्होंने 50 रन लुटा डाले।
A 𝘽𝘼𝙏𝘵𝘭𝘦 lost 😄
Have you seen anything like this before? 👀 #EuropeanCricket #StrongerTogether #WestonShield pic.twitter.com/K25AWxN9Qo
— European Cricket (@EuropeanCricket) April 7, 2024
शाहिद अफरीदी को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया था और पहली चार गेंदों पर वह 14 रन बना चुके थे, जिसमें दो छक्के शामिल थे। पांचवीं गेंद पर उन्होंने ऐसा शॉट खेला, कि उनका बैट भी टूट गया और गेंद बॉलर के हाथ में चली गई। इस तरह से वह कॉट एंड बोल्ड आउट भी हो गए। टीम यूरोप 10 ओवर में सात विकेट पर 141 रन ही बना पाई।
इसे भी पढ़ें –
- T20 world cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 स्क्वाड से बाहर हुए शुभमन गिल, इस दिग्गज की भविष्यवाणी होगी सत्य?
- Motorola Edge 50 Pro : Motorola के AI फीचर वाले तगड़े स्मार्टफोन ने बढ़ायी धकड़न, जबरदस्त डिस्काउंट के बाद कीमत हुई आधी
- RBI New Order: इस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! अब खाते से नहीं निकाल पाएंगे अपना पैसा, RBI ने लगाए प्रतिबंध