Home News U19 Women’s T20 World Cup: ICC ने किया ‘U19 वीमेन्स T20 वर्ल्ड...

U19 Women’s T20 World Cup: ICC ने किया ‘U19 वीमेन्स T20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का कर दिया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

0
U19 Women's T20 World Cup: ICC ने किया ‘U19 वीमेन्स T20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का कर दिया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ICC women U19 t20 world cup team of tournament: साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 पर टीम इंडिया ने कब्जा किया है।

फाइनल मुकाबले के बाद आईसीसी ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। इस टीम में टीम इंडिया की 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस टीम में भारत की तरफ से कप्तान शेफाली वर्मा, उपकप्तान श्वेता सेहरावत और स्पिनर पार्शवी चोपड़ा शामिल हैं।

शैफाली वर्मा ने गेंद-बल्ले से किया कमला

शेफाली वर्मा ने अंडर-19 विश्वकप में 193 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में शेफाली ने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 34 गेंदों में 78 रन ठोके थे। खास बात ये है कि शैफाली 172 रनों के साथ टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने गेंद से 7 मैचों में 5.04 की इकॉनमी रेट से चार विकेट भी लिए।

इसे भी पढ़ें – Big News! विराट कोहली ने ऋषिकेश में फैंस को दिया जमकर ऑटोग्राफ, फैंस ख़ुशी से बोले कोहली – कोहली, देखें वीडियो

श्वेता शेहरावत ने बल्ले से मचाया धमाल

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट में श्वेता शेहरावत को भी जगह मिली है, जिन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। श्वेता शेहरावत ने पूरे टूर्नामेंट में भारत को महिला अंडर-19 विश्व कप चैंपियन बनाने में श्वेता सेहरावत का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सात मैचों में 99 की औसत से 297 रन बनाए।

पार्श्वी चोपड़ा ने लिए 11 विकेट || Parshvi Chopra took 11 wickets

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत की तीसरी खिलाड़ी पार्श्वी चोपड़ा हैं, जिन्होंने भारत के पहले 3 मैच में सिर्फ दो विकेट चटकाए लेकिन अंतिम चरण में शानदार गेंदबाजी की और छह मैच में 11 विकेट के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रहीं।

ग्रेस स्क्रिवेंस बनीं कप्तान || Grace Scrivens became the captain

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट की कप्तान इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस चुनी गई हैं, जिन्होंने इस विश्वकप मे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी हासिल किया है। वहीं इंग्लैंड की ही लेग स्पिनर हन्ना बेकर और सीम गेंदबाज एली एंडरसन भी टीम हैं।

इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

इस टीम में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर, श्रीलंका की हरफनमौला देवमी विहंगा, बांग्लादेश की बल्लेबाज शोरना एक्टर, दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर कराबो मेसो, ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मैगी क्लार्क और पाकिस्तान की बाएं हाथ के स्पिनर एनोशा नासिर ने भी जगह बनाई है।

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट || ICC Women’s T20 World Cup Team of the Tournament

  • श्वेता सेहरावत (भारत)
  • ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान) (इंग्लैंड)
  • शेफाली वर्मा (भारत)
  • जॉर्जिया प्लिमर (न्यूजीलैंड)
  • देवमी विहंगा (श्रीलंका)
  • शोरना अख्तर (बांग्लादेश)
  • कराबो मेसो (विकेटकीपर) (साउथ अफ्रीका)
  • पार्शवी चोपड़ा (भारत)
  • हन्ना बेकर (इंग्लैंड)
  • ऐली एंडरसन (इंग्लैंड)
  • मैगी क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
  • अनोशा नासिर (12th प्लेयर) (पाकिस्तान)

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli vs Babar Azam: जानिए कौन है बेस्ट बैटमैन Virat Kohli या बाबर आजम ? इस धाकड़ क्रिकेटर ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी

Exit mobile version