Home News उमेश यादव बने रिंकू सिंह के गुरु आखिरी ओवर में दे दिया...

उमेश यादव बने रिंकू सिंह के गुरु आखिरी ओवर में दे दिया युवराज सिंह का मन्त्र, जड़ दिए छक्के पर छक्के, रिंकू सिंह ने खुद खोला राज

0
उमेश यादव बने रिंकू सिंह के गुरु आखिरी ओवर में दे दिया युवराज सिंह का मन्त्र, जड़ दिए छक्के पर छक्के, रिंकू सिंह ने खुद खोला राज

Rinku Singh Umesh Yadav, KKR vs GT: रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर की जीत में 5 छक्के लगा अहम रोल निभाया. लेकिन, उमेश यादव की भूमिका को भी कम करके नहीं आंका जा सकता. उन्होंने एक छोर संभाले रखा. मैच के बाद रिंकू ने भी कहा था कि उमेश यादव ने भी उनका हौसला बढ़ाया था. तभी वो ऐसा कर पाए.

आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए हों, तो शायद ऐसे मौके कम ही आए होंगे, जब इस लक्ष्य को हासिल किया गया होगा. फिर चाहें वनडे क्रिकेट की बात हो या टी20 की. लेकिन, आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में यही असंभव काम, एक छोटे कद के बल्लेबाज ने संभव कर दिखाखा, जिसका नाम रिंकू सिंह हैं.

इसे भी पढ़ें – Latest news! CSK को लगा बड़ा झटका 3 मैच के बाद एक साथ 2 खतरनाक खिलाड़ी अचानक IPL 2023 से हुए बाहर, वजह जानकर शॉक्ड हुए फैंस

गुजरात से मिले 205 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी 6 गेंद में 29 रन की जरूरत थी. ये ओवर यश दयाल फेंकने आए थे और स्ट्राइक पर उमेश यादव थे. उमेश ने पहली गेंद पर 1 रन लिया और स्ट्राइक रिंकू सिंह के पास आ गई. इसके बाद जो हुआ, ऐसा क्रिकेट इतिहास में कम ही मौकों पर हुआ है.

रिंकू सिंह ने एक-दो नहीं, बल्कि लगातार 5 छक्के उड़ाकर बाजी पलट दी और हारा हुआ मैच केकेआर जीत गई. अपने इस चमत्कारिक प्रदर्शन के बाद रिंकू ने बताया कि उन्हें खुद भरोसा था. लेकिन, दूसरे छोर पर खड़े उमेश यादव ने भी उनका हौसला बढ़ाने का काम किया.

मैंने नहीं सोचा था कि 5 छक्के लगाऊंगा: रिंकू

रिंकू ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो उस वक्त मैं बहुत ज्यादा नहीं सोच रहा था. बस, जैसी गेंद आ रही थी, उसी मुताबिक शॉट्स खेल रहा था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 5 छक्के लगा दूंगा. मैं बस मारता गया. मुझे यकीन था और हम मैच जीत गए.” रिंकू ने 21 गेंद में नाबाद 48 रन ठोके. इसमें से 40 रन तो उन्होंने आखिरी 7 गेंदों में बनाए.

‘उमेश भैया ने कहा कि उड़ा रिंकू’

इस ऑलराउंडर ने आगे कहा,

“मुझे राणा भाई (नीतीश ऱाणा) ने भी यही कहा था कि यकीन रखियो, आखिरी तक खेलियो, हो जाएगा. यही सलाह उमेश भैया ने भी मुझे दी थी. मुझे स्ट्राइक देने के बाद उमेश भैया ने कहा था कि लगा रिंकू, सोचना पत, बस गेंद को उड़ा और मैंने ऐसा ही किया और उसके बाद जो हुआ, उस पर मुझे भी यकीन नहीं हो रहा है.”

उमेश ने भी रिंकू का अच्छा साथ दिया था. उन्होंने 6 गेंद में 5 रन ही बनाए. लेकिन, केकेआर की जीत के लिए ये 5 रन भी अहम रहे. उमेश ने रिंकू के साथ 21 गेंद में 52 रन की नाबाद साझेदारी की. उमेश ने एक छोर से विकेट नहीं गिरने दिए और आखिरी ओवर में एक रन देकर रिंको स्ट्राइक दी, जिसने 5 गेंद में खेल खत्म कर दिया.

इसे भी पढ़ें – पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, 18.50 करोड़ के इस खूंखार खिलाड़ी ने प्रीति ज़िंटा को दिया धोखा

Exit mobile version