Home News उमरान मलिक ने दिल्ली के खिलाफ गोली की रफ़्तार से गेंद फेंक...

उमरान मलिक ने दिल्ली के खिलाफ गोली की रफ़्तार से गेंद फेंक मचाया बवाल, बल्लेबाज की टंग गयी आँखे

0
उमरान मलिक ने दिल्ली के खिलाफ गोली की रफ़्तार से गेंद फेंक मचाया बवाल, बल्लेबाज की टंग गयी आँखे

IPL 2023 Umran Malik: इस सीजन उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदबाजी ज्यादा प्रभाव तो नहीं डाल रही लेकिन उनकी तेज रफ्तार वाली गेंद बल्लेबाजों को परेशान करने में जरूर सफल हो रही है. इसका नजारा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में देखने को मिला,

IPL 2023 Umran Malik: इस सीजन उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदबाजी ज्यादा प्रभाव तो नहीं डाल रही लेकिन उनकी तेज रफ्तार वाली गेंद बल्लेबाजों को परेशान करने में जरूर सफल हो रही है. इसका नजारा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में देखने को मिला, जब रफ्तार के सौदागर ने एक बार फिर अपनी तेज गति वाली गेंद से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: केएल राहुल की टीम को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट के बीच में घर लौटा आईपीएल का खुंखार गेंदबाज

दिल्ली की पारी के 14वें ओवर में उमरान ने तीन गेंद ऐसी फेंकी जिसने 150 kmph की रफ्तार को टच किया. यह ओवर उमरान का इस सीजन का सबसे बेहतरीन ओवर रहा.

उमरान ने अपनी गेंद को बनाया आग का गोला
14वे ओवर की पहली गेंद उमरान ने 151.8kph की रफ्तार से फेंकी, जिसपर अक्षर पटेल 1 रन लेने में सफल रही.

दूसरी गेंद 152.4kph
उमरान की दूसरी गेंद जो 152.4kph की रफ्तार की थी, उसपर मनीष पांडे ने चौका जमाया.

तीसरी गेंद 142.8kph
यह गेंद उमरान ने 142.8kph की रफ्तार के साथ फेंकी, इस गेंद पर पांडे जी ने एक रन लिया.

चौथी गेंद 152 kph
चौथी गेंद उमरान ने 151.8kph की स्पीड से फेंकी, जिसपर अक्षर पटेल कोई रन नहीं बना सके.

पांचवी गेंद 149.2kph- कोई रन नहीं

छठी गेंद – 121.9kph – स्लो यॉर्कर कोई रन नहीं

वैसे, मैच में उमरान को केवल 2 ओवर की ही गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उमरान ने 14 रन दिए. अबतक इस सीजन में उमरान ने 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दें कि इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का कमाल लॉकी फर्ग्यूसन ने किया है. लॉकी फर्ग्यूसन ने 154.1 kph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर धमाल मचा दिया था.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Arjun Tendulkar’s : Latest news! अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी को लेकर किया ब्रेट ली चौकाने वाला खुलाशा

Exit mobile version