Home Jobs UP Police result : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट कब ,...

UP Police result : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट कब , कहां और कैसे कर पाएंगे चेक, जानिए पूरा प्रोसेस

0
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट

UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर घोषित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस महीने के आखिर तक नतीजे घोषित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और हर कीमत पर परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने को कहा है.

परीक्षा दो फेज में आयोजित की गई थी – 23, 24 और 25 अगस्त, 2024 को और 30 और 31 अगस्त, 2024 को.
पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किए गए – सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक.
67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर लगभग 48 लाख उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी.

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 की चेक करने के स्टेप
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए कांस्टेबल रिजल्ट लिंक को ओपन करें.
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • सबमिट करें और अगले पेज पर अपना रिजल्ट चेक करें.

यूपीपीआरपीबी ने लिस्टेड तरीके से परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की और ऑब्जेक्शन विंडो 19 सितंबर, 2024 को बंद हो गई. उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के आखिर तक आने की उम्मीद है. रिजल्ट की तारीख के बारे में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद, आपको एक मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षण में आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. डॉक्टर आपके अलग अलग अंगों और सिस्टम का टेस्ट करेंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि आप पुलिस सेवा के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं.

Read Also:

Exit mobile version