Home News UP T20 League : अब यूपी टी20 लीग में दिखेगा IPL के...

UP T20 League : अब यूपी टी20 लीग में दिखेगा IPL के सुपरस्टार खिलाड़ियों का जलवा, रिंकू सिंह समेत ये खिलाड़ी मैदान पर मचायेंगे भूचाल

0
UP T20 League: Now IPL superstar players will be seen in UP T20 league, these players including Rinku Singh will create havoc on the field

UP T20 League 2023 Players to watch: आईपीएल की तर्ज पर खेले जाने वाले यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह (Rinku Singh) समेत कई खिलाड़ी जलवा बिखेरेंगे।

UP T20 League 2023 Players to watch: आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में खेली जाने वाली यूपी टी20 लीग के पहले सीजन का बुधवार को आगाज होने वाला है। देश भर में लगातार बढ़ते क्रिकेट के रोमांच के चलते उत्तर प्रदेश किकेट एसोसिएशन ने इस लीग की शुरुआत का फैसला किया है। टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेने वाली है जिनका नाम उत्तर प्रदेश के 6 शहरों पर रखा गया है। इस लीग में जहां देश भर के कई युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे। वहीं दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग और टीम इंडिया के लिए खेलने वाले प्लेयर्स भी इसमें नजर आने वाले हैं।

UP T20 League 2023: इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजर

1. रिंकू सिंह (Rinku Singh)

 

Rinku Singh Catch VIDEO: डु प्लेसिस का शॉट जा रहा था बाउंड्री से बाहर 'लॉर्ड' रिंकू सिंह बने स्पाइडर मैन हवा में उड़कर लपका कैच, देखें वीडियो
Rinku Singh Catch VIDEO: डु प्लेसिस का शॉट जा रहा था बाउंड्री से बाहर ‘लॉर्ड’ रिंकू सिंह बने स्पाइडर मैन हवा में उड़कर लपका कैच, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक ओवर में 5 छक्के जड़ अपनी टीम को जिताने वाले स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह इस लीग में मेरठ के लिए खेलते नजर आएंगे। रिंकू सिंह ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए भी शानदार डेब्यू किया है ऐसे में हर किसी की निगाहें उनके चौकों और छक्कों पर होगी।

2. नीतिश राणा (Nitish Rana)

IPL 2023, KKR vs SRH, Friday: बुलेट की रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक के खिलाफ नितीश राणा (Nitish Rana) ने गेंदबाज की उड़ाई धज्जियाँ

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतिश राणा नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। वे इस टीम की भी कमान संभालेंगे। आईपीएल में राणा ने अपनी कप्तानी से सभी को इंप्रेस किया था ऐसे में उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी पर भी सभी की नजर रहेगी।

3. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में इन 5 खिलाड़ियों का रहा धमाकेदार बोलबाला, टी20 वर्ल्ड कप में चमका देंगे टीमों की तकदीर

भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। भुवनेश्वर कुमार इस लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। वे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ऐसे में इस टूर्नामेंट में वे अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी के दरवाजे खोलना चाहेंगे। भुवनेश्वर की गेंदबाजी पर सभी की निगाहें टिकी होगी।

4. प्रियम गर्ग (Priyam Garg)

टीम इंडिया को अंडर-19 विश्वकप जिताने वाले कप्तान प्रियम गर्ग इस लीग में लखनऊ फालकन्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। प्रियम गर्ग टीम के लिए ओपनिंग करेंगे। उनका ओपनर के तौर पर रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी रन बना रहे हैं ऐसे में इस युवा खिलाड़ी पर सभी की नजर जरूर रहेगी।

5. मोहसिन खान (Mohsin Khan)

आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले मोहसिन खान इस लीग में गोरखपुर लायंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। मोहसिन रनों पर रोक लगाने से साथ साथ विकेट लेने का भी दमखम रखते हैं। वे लखनऊ सुपर जायंट्स के सबसे सफल डेथ ओवर गेंदबाज थे ऐसे में सभी टीमों को उनसे सतर्क रहने की जरुरत है।

 Read Also: बुमराह की यॉर्कर बॉल पर विराट ने जड़ा हवाई फायर छक्का, देखें वीडियो

Exit mobile version