UPI Transactions : इस साल अक्टूबर में UPI से हुए इतने अरब ट्रांजैक्शन, ये रिकॉर्ड आपके होश उड़ा देगा जी हाँ बिल्कुल सही सुना आपने ने बता दें, UPI ऑनलाइन पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका है. रोजाना करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. आज के समय में यह काफी पॉपुलर भी हो रहा है. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक UPI ने अक्टूबर 2024 में 16.58 अरब ट्रांजैक्शन दर्ज किए, जो साल-दर-साल 45% की वृद्धि है. यह त्योहारी सीजन के दौरान हुई तेजी के कारण हुआ है. इस महीने में 23.5 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए, जो साल-दर-साल 34% की वृद्धि है. आइये जानते हैं इस UPI ट्रांजैक्शन के बारे में डिटेल्स में।
30 अक्टूबर को हुए सबसे ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन ने सबके उड़ाए होश
पिछले महीने ही UPI ने 15 अरब ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पार किया था. पिछले महीने रोजाना औसतन 50 करोड़ के लेनदेन हुए थे. अक्टूबर में यह संख्या बढ़कर 53.5 करोड़ हो गई. 30 अक्टूबर को धनतेरस के दिन 54.6 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए, जो एक दिन में सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शंस का रिकॉर्ड बना दिया है.
NPCI द्वारा संचालित अन्य पेमेंट मोड्स में Fastag ने अक्टूबर में 34.5 करोड़ ट्रांजैक्शन किए, जो साल-दर-साल 8% की वृद्धि है. फास्टैग एक ओटोमेटेड टोल पेमेंट सिस्टम है. दिलचस्प बात यह है कि बैंक आधारित रिटेल फंड ट्रांसफर मैकेनिज्म IMPS (इमीडिएट पेमेंट सर्विस) में साल-दर-साल 5% की गिरावट देखी गई, अक्टूबर में 46.7 करोड़ ट्रांजैक्शन को रिपोर्ट किया गया. यह सितंबर की तुलना में ज्यादा था. सितंबर में 43 करोड़ लेनदेन किए गए थे.
सड़के किनारे दुकानों से लेकर मॉल्स तक UPI का इस्तेमाल
UPI देश में कम छोटे पेमेंट करने के लिए भी पॉपुलर हो रहा है. सड़क किनारे लगी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े मॉल्स और स्टोर्स पर भी पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है. यह ज्यादा से ज्यादा बैंक इकोसिस्टम में शामिल हो रहा है. NPCI के आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर तक 622 बैंक पेमेंट नेटवर्क पर लाइव हैं, जो एक साल पहले 492 से ज्यादा हैं.
Read Also:
- 12GB रैम और 108MP कैमरे के साथ iphone 14 pro max को टक्कर देने आ गया Infinix Hot 50 5G, मात्र ₹9999 रूपये में
- 200MP कैमरा वाला Samsung के तगड़े फोन पर ₹50 हजार की बम्पर छूट, चेक डिटेल्स
- India vs New Zealand Live Score 3rd Test, Day 1: यंग, मिशेल ने जड़ा अर्धशतक जानिए कैसी है भारत की स्थिति