Home Entertainment Urvashi Rautela Cannes 2024 video: रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला बनी बार्बी...

Urvashi Rautela Cannes 2024 video: रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला बनी बार्बी डॉल, फैंस देखते ही उतावले, देखें वायरल वीडियो

0
Urvashi Rautela Cannes 2024 video

Urvashi Rautela Cannes 2024 video : हर साल की तरह इस साल भी ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में उर्वशी रौतेला ने अपने एक से बढ़कर एक लुक से फैंस को दीवाना बना दिया। हाल ही में उर्वशी रौतेला पिंक कलर की आउटफिट में रेड कार्पेट पर हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आईं, यहां देखें फोटोज।

उर्वशी रौतेला बनी बार्बी डॉल नया लुक वायरल

उर्वशी रौतेला का कान लुक

इन तस्वीरों में उर्वशी रौतेला पिंक कलर की डिजाइनर आउटफिट में किसी अप्सरा सी हसीन नजर आ रहीं हैं, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं।

उर्वशी रौतेला का बार्बी डॉल लुक

फोटोज में उर्वशी रौतेला की हर एक अदा और अंदाज काबिले-तारीफ है।

उर्वशी रौतेला का किलर स्वैग

उर्वशी रौतेला की इन तस्वीरों पर उनके लाखों फैंस – गुड़िया, उफ्फ, वाओ, ऑसम, खूबसूरत, प्रिंसेस, ब्यूटीफुल क्वीन और बार्बी डॉल जैसे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

उर्वशी रौतेला का बिंदास लुक

उर्वशी रौतेला ने अपने इस बेहद स्टाइलिश लुक को लटकन वाले इयररिंग्स, रिंग्स और फरी हैंड बैद के साथ कम्प्लीट किया।

उर्वशी रौतेला फोटोज

जैसे ही कान के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला ने कदम रखा तो हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर आकर थम गईं।

उर्वशी रौतेला ने ऐसे दिए पोज

सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला के कान लुक की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई हैं।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version