Home News Smart TV के सारे फीचर्स को इस ट्रिक से करें यूज़ ,...

Smart TV के सारे फीचर्स को इस ट्रिक से करें यूज़ , मिलेगा पूरा मजा

0
Smart TV के सारे फीचर्स को इस ट्रिक से करें यूज़ , मिलेगा पूरा मजा

यूजर को स्मार्ट बना देंगे Smart TV के ये फीचर्स बता दें Smart TV में कई सारे फीचर्स होते हैं। लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। तो आइये जानते हैं इसे ट्रिक के माध्यम से मिलेगा पूरा मजा। आप बिना WiFi कनेक्शन के स्मार्ट टीवी के सारे फीचर्स इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक खास ट्रिक के जरिए ऐसा किया जा सकता है। आप मोबाइल हॉटस्पॉट से भी अपने स्मार्ट टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं। क्या आप भी जानते हैं कैसे तो अगर नहीं तो आइये जान लेते हैं।

बड़ी स्क्रीन वाला नया Smart TV घर ले आए हैं लेकिन हाई-स्पीड WiFi कनेक्शन ना होने के चलते उसके फीचर्स ऐक्सेस नहीं कर पा रहे तो परेशान क्यों होना। हो सकता है आपके लिए WiFi लगवाना महंगा हो या फिर दूसरी किसी वजह से आप WiFi नहीं लगवाना चाहते, ऐसी स्थिति में बिना इंटरनेट के स्मार्ट टीवी के फीचर्स कैसे ऐक्सेस कर पाएंगे, बड़ा सवाल है। आप आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए अपने स्मार्ट टीवी को मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर सकते हैं।

टीवी को मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट करने का फायदा यह है कि आपको अलग से कोई WiFi कनेक्शन नहीं लेना होगा। आप जब चाहें, टीवी से इंटरनेट डिस्कनेक्ट कर सकेंगे और इसके अलावा आपको मोबाइल डाटा पर भी पूरा कंट्रोल मिलेगा। आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने स्मार्ट टीवी को मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट कर सकते हैं।

अपने फोन में ऑन करें हॉटस्पॉट

Android यूजर्स ऐसा करें:

  • Settings > Network & Internet > Hotspot & tethering > Wi-Fi hotspot पर जाएं।
  • Hotspot name और password सेट करें।
  • अब Hotspot ऑन करें।

iPhone यूजर्स ऐसा करें:

  •  Settings > Personal Hotspot पर जाएं।
  •  Hotspot name और password सेट करें।
  •  Personal Hotspot ऑन करें।
  • अपने स्मार्ट TV में Wi-Fi सेटिंग्स ओपेन करें

TV रिमोट पर Wi-Fi बटन दबाएं या Settings मेनू से Network > Wi-Fi चुनें।

  •  उपलब्ध नेटवर्क्स की लिस्ट में, अपना मोबाइल हॉटस्पॉट चुनें।
  •  पूछे जाने पर अपने मोबाइल हॉटस्पॉट का पासवर्ड एंटर करें।
  •  आपका स्मार्ट टीवी मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो जाएगा।

अगर मोबाइल हॉटस्पॉट लिस्ट में नहीं दिख रहा है, तो तय करें कि वह इनेबल होने के साथ-साथ टीवी की कनेक्टिविटी रेंज में हो। अगर स्मार्ट टीवी Wi-Fi Direct सपोर्ट करता है, तो आप इसे अपने मोबाइल फोन से सीधे कनेक्ट करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने पर इंटरनेट स्पीड धीमी हो सकती है और संभव है कि आप वीडियो कंटेंट स्ट्रीम ना कर सकें।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version