Jio Sevice suddenly Down: Jio की इंटरनेट स्पीड चलते-चलते अचानक हुई डाउन तो गुस्से से झल्लाये यूजर बोले क्या पैसे फ्री के देता हूँ यूजर्स ने इंटरनेट पर ऐसे निकाली Jio पर भड़ास। बता दें, जियो यूजर्स को आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में जियो की मोबाइल इंटरनेट और जियोफाइबर सर्विस को इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानियों का सामना पड़ रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि वो जियो सिम से कॉल भी नहीं लगा पा रहे हैं. आइये जानते हैं कब तक साल्व हो सकती है ये समस्या।
Jio Down: जियो भारत की जानी -मानी टेलीकॉम कंपनी है. देश भर में इसके करोड़ों यूजर्स है. जियो यूजर्स को आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में जियो की मोबाइल इंटरनेट और जियोफाइबर सर्विस को इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानियों का सामना पड़ रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि वो जियो सिम से कॉल भी नहीं लगा पा रहे हैं.
कितने लोगों को हो रही परेशानी
Downdetector नाम की एक वेबसाइट है जो रियल टाइम में इंटरनेट सेवाओं में आ रही दिक्कतों की जानकारी देती है. इस वेबसाइट के मुताबिक डेढ़ बजे तक 700 से ज्यादा लोगों ने जियो की इंटरनेट सेवा में दिक्कत की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इनमें से 51% शिकायतें जियोफाइबर को लेकर हैं, 42% मोबाइल इंटरनेट के लिए और 7% कॉलिंग को लेकर हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे लोग
कुछ यूजर्स को गेम खेलते समय भी दिक्कत हो रही है. लोगों को BGMI और Free Fire MAX जैसे गेम खेलने में भी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स घंटो से इंटरनेट सर्विस का यूज नहीं कर पा रहे हैं. जियो यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसको लेकर पोस्ट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –
- HDFC Bank Alert: HDFC Bank ने जारी किया नया अलर्ट! इस दिन इतने घंटे तक बंद रहेगी बैंकिंग सर्विस, तुरंत देखे अपडेट
- Virat gesture viral video : “हार्दिक पांड्या के खिलाफ हुई हूटिंग”, विराट ने किया इशारा फैंस हुए खामोश, आपका दिल जीत लेगा ये वीडियो
- Nora fatehi viral dance video : नोरा फतेही ने मुंबई की मेट्रो में डांस कर बढ़ायी गर्मी, देखें वायरल वीडियो