Home Tec/Auto Apple iPhone यूज की बल्ले-बल्ले मजा होगा डबल, जानिए क्या है आपके...

Apple iPhone यूज की बल्ले-बल्ले मजा होगा डबल, जानिए क्या है आपके लिए खास

0
Apple iPhone

Apple iPhone पिछले महीने WWDC 2024 में अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को लॉन्च किया था। नए ओएस में कंपनी कई सारे एआई फीचर ऑफर कर रही है। इंडियन यूजर्स को भी ऐपल के नए आईओएस का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच ऐपल ने इंडियन फैन्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। ऐपल ने कहा है कि इंडियन यूजर्स को iOS 18 में भारत के लिए खासतौर से डिजाइन किए गए फीचर मिलेंगे।

इनमें नए इंडियन फॉन्ट, लाइव वॉइसमेल ट्रांस्क्रिप्शन और कीबोर्ड के लिए लैंग्वेज इनपुट के साथ सीरी में नए लैंग्वेज का सपोर्ट शामिल है। iOS 18 भारत में ड्यूल सिम कार्ड्स के लिए ज्यादा कंट्रोल ऑप्शन भी मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं कि कंपनी अपने इंडियन यूजर्स को iOS 18 में क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है।

ऐपल यूजर्स को यह फीचर बड़े काम का लगेगा

ऐपल यूजर्स को यह फीचर बड़े काम का लगेगा। iOS 18 यूजर्स को 12 भारतीय भाषाओं में लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देगा। इसमें बांग्ला, देवनागरी, गुजराती, उड़िया और तेलुगु के साथ भारत में बोली जाने वाली कई भाषाएं शामिल हैं। iOS 18 यूजर्स को पसंद के अनुसार लॉक स्क्रीन फॉन्ट कलर को चेंज करने की भी सुविधा देगा।

खास बात है कि iOS 18 में सिरी को भी इंडियन इंग्लिश के साथ 9 भाषाओं का अडिशनल सपोर्ट दिया गया है। iOS 18 इंस्टॉल होने के बाद यूजर लोकल लैंग्वेज और मिक्स इंग्लिश में सिरी को अलार्म सेट, प्ले म्यूजिक, ऐप लॉन्च और डायरेक्शन बताने के लिए कमांड दे सकेंगे।

साथ ही सिरी अब हिन्दी में पूछे गए सवाल का जवाब हिन्दी में ही देगी। ऐपल जल्द ही आईफोन के लिए सीरी के एआई अवतार को भी लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। इतना ही नहीं, नए iOS में इंडियन यूजर्स को ट्रांसलेट ऐप में हिन्दी सपोर्ट भई मिलेगा। यह सफारी वेबपेज के जरिए काम करेगा।

Apple iPhone यूज की बल्ले-बल्ले मजा होगा डबल

नए ओएस के साथ ऐपल इंडियन यूजर्स को लाइव वॉइसमेल ट्रांस्क्रिप्शन में बड़े काम का अपडेट दे रहा है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि iOS 18 में यूजर्स को लाइव वॉइसमेल ट्रांस्क्रिप्शन में इंडियन इंग्लिश का भी सपोर्ट मिलेगा। यह लाइव कॉलर आईडी और कॉल हिस्ट्री सर्च के लिए भी होगा। इन सबके साथ कंपनी iOS 18 में ड्यूल सिम नेटवर्क से कंट्रोल सेंटर के बीच स्विच करने का भी ऑप्शन मिलेगा। इससे यूजर्स को इन दोनों कनेक्शन में से किसी एक को चुनने में आसानी होगी।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version