Vaibhav Suryavanshi Created History: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड में खेल रही है। भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सीरीज के तीसरे वनडे मैच में वैभव ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए इतिहास रच दिया। जिसके बाद वैभव अंडर-19 में एक बड़ा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
Vaibhav Suryavanshi ने पारी में जड़े 9 छक्के
सीरीज के तीसरे वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने महज 31 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान वैभव ने 9 छक्के और 6 चौके लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 277 का रहा था। इसके साथ ही वैभव अब अंडर-19 वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
इसके अलावा वैभव ने अंडर-19 वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गे हैं। इस मैच में उन्होंने महज 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वैभव सूर्यवंशी से पहले एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड राजा बावा के नाम था। जिन्होंने साल 2022 में युगांडा के खिलाफ एक पारी में 8 छक्के लगाए थे।
इंग्लैंड दौरे पर ऐसा रहा है Vaibhav Suryavanshi का प्रदर्शन
इंग्लैंड दौरा अभी तक 14 वर्षीय वैभव के लिए कमाल का रहा है। सीरीज के पहले वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 19 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते टीम इंडिया ने पहला मैच जीत लिया था। इसके बाद दूसरे मैच में वैभव के बल्ले से 45 रन निकले थे। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं तीसरे मैच में एकबार फिर से वैभव ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अब भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
Read Also:
- सावधान! आपका भी बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, इन मैसेज से रहे अलर्ट
- iPhone 16 को टक्कर देने वाला तगड़ा फ़ोन; कीमत बहुत कम…..जानिए ताजा कीमत
- वेस्टइंडीज के धाकड ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने टी-ट्वेंटी क्रिकेट में रचा एक नया कीर्तिमान