India vs Bangladesh T20: 1058 दिन बाद आखिरकार भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी हो ही गई. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन ने टीम को निराश किया था. वह मिस्ट्री स्पिनर के रूप में चुने गए थे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में विकेट के लिए तरस रहे थे. भारत का प्रदर्शन भी शर्मनाक रहा था. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वरुण को बाहर कर दिया गया था. वह आईपीएल में खेलते रहे और बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे. इससे उनकी वापसी टीम में हो गई.
वरुण चक्रवर्ती का दिखा जलवा
ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता तो उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि वरुण मुकाबले में खेल रहे हैं. उन्हें रवि बिश्नोई के ऊपर तरजीह दी गई. वरुण के शुरुआती ओवर काफी महंगे साबित हुए. उनके पहले ओवर में ही 15 रन बन गए. इससे लोगों के मन में फिर से यह सवाल आया कि क्या यह गेंदबाज सिर्फ आईपीएल और डोमस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला है? क्या यह इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल हो पाएगा?
खराब ओवर के बाद शानदार वापसी
वरुण ने इन सारे सवालों का जवाब अपनी गेंदबाजी से दे दिया. उन्होंने पहले ओवर में 15 रन लुटाने के बाद जबरदस्त वापसी की. वरुण ने अगले तीन ओवरों में सिर्फ 16 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम कर लिए. उन्होंने तौहीद हृदॉय, जाकेर अली और रिशाद हुसैन को आउट कर दिया. वरुण ने अपने 4 ओवर में 31 रन दिए और 3 विकेट झटके. पहले ओवर में महंगे रहने के बावजूद उन्होंने 7.80 की इकोनॉमी रेट से ही रन दिए.
Varun Chakravarthy finishes with a three-wicket haul in his comeback match! 💪
Second catch for Hardik Pandya 🙌
Live – https://t.co/Q8cyP5jXLe#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3CxbO56Z4Z
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
गंभीर की कोचिंग में शानदार वापसी
3 साल तक वनवास काटने के बाद वरुण ने अपनी गेंदबाजी से साबित कर दिया कि सेलेक्टर्स ने उन्हें चुनकर कोई गलती नहीं की. उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में भी शानदार गेंदबाजी की थी. तब गौतम गंभीर कोलकाता के मेंटर थे. अब वह टीम इंडिया के हेड कोच हैं. वरुण ने आईपीएल 2024 में 15 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए थे. अब उन्होंने टीम इंडिया में शानदार वापसी कर ली है और उम्मीद है कि लंबे समय तक खेलते रहेंगे.
Read Also:
- तूफानी रफ्तार मयंक यादव ने पहले ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाजों के उड़ाए होश
- India vs Pakistan T20 WC Highlights : टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने पाकिस्तान ध्वस्त 6 विकेट से रौंदा
- IND vs BAN 1st T20 : मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान रिंकू सिंह ने लगाए कई हवाई फायर शॉट, देखें वीडियो