Vi Launched Plan Under Rs 100: भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने प्रीपेड प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी करने के बाद अब कंपनी ने 100 रुपये से कम का एक नया प्लान लॉन्च किया है। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में आपको डेटा और OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। Vi के इस प्लान की कीमत 95 रुपये है। आइए जानते हैं इस प्लान में आपको क्या-क्या फायदा मिलने वाला है।
Vi 95 रुपये का प्रीपेड प्लान
Vi का नया 95 रुपये वाला प्लान एक ऐड-ऑन प्लान है। इस प्लान में कुल 4GB डेटा प्रदान करता है और इसमें 28 दिनों के लिए SonyLIV सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस रिचार्ज को एक्टिव रखने के लिए आपको किसी और प्लान से रिचार्ज करना होगा। इस प्लान को वीआई ऐप, Google Pay, PhonePe, Paytm आदि से खरीदे जा सकते हैं। ये पूरे भारत के सभी टेलीकॉम सर्कल में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
Vi 365 रुपये का प्रीपेड प्लान
95 रुपये के प्लान के अलावा वोडाफ़ोन ने 365 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च किया है। Vi के 365 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 डेली एसएमएस मिलते हैं। इसमें Vi का सिग्नेचर वीकेंड डेटा रोलओवर फीचर भी शामिल है। यूजर्स को हर दिन रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है। प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
इसे भी पढ़ें –
- 8GB+128GB स्टोरेज के साथ Redmi Note 14 Pro Max लांच, चेक डिटेल्स
- Post Office FD: पोस्ट ऑफिस FD पर मिल रहा है बैंक FD से ज्यादा ब्याज, चेक करें ब्याज दर
- India Post Office GDS Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी 30,000 रुपये सैलरी