Vi will launch 5G service on this day : अगर आप भी हैं एक Vi यूजर तो आपके लिए जल्द ही Vi खुशखबरी लाने का प्लान बना रहा है। आपको बता दें इस दिन लॉन्च करेगा Vi अपना 5G Service प्लान, एयरटेल और Jio भी इस दिन लांच करेंगे 5G प्लान, आइये जानते हैं डेट और टाइम के बारे में।
Vi Launch 5G Service in India: एयरटेल और Jio के बाद अब 5G की रेस में Vi की एंट्री होने जा रही है। वोडाफोन आइडिया अगले 6-7 महीनों के अंदर भारत में अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो सीधे तौर पर एयरटेल और Jio को कड़ी टक्कर देगा। हालांकि, कंपनी इसमें अभी काफी पीछे है क्योंकि उसके कॉम्पिटिटर पहले ही पूरे देश में 5G सर्विस रोल आउट कर चुके हैं।
Read Also: iQOO Z7 Pro पर शानदार ऑफर, जानिए कीमत से लेकर सभी डिटेल्स
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घोषणा वीआई के मुख्य कार्यकारी अक्षय मूंदड़ा द्वारा की गई है। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि एयरटेल और रिलायंस जियो के जल्द ही 5जी प्लान भी लॉन्च हो सकते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कंपनी ने की पुष्टि
5G लॉन्च को लेकर कंपनी का कहना है कि हम लगभग 6 से 7 महीनों में 5G सेवाओं को लॉन्च करने की सोच रहे हैं। हालांकि, वीआई के 5जी रोलआउट प्लान्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन इसके कॉम्पिटिटर जियो और एयरटेल 5G की रेस में काफी आगे हैं। Jio ने पहले ही अपना 5G रोलआउट पूरा कर लिया है, जबकि एयरटेल का लक्ष्य मार्च 2024 तक इसे हासिल करना है।
एयरटेल और Jio के 5G प्लान्स जानिये कब होंगे लांच
रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि एयरटेल और Jio जल्द ही 5G प्लान्स पेश कर सकते हैं। दोनों कंपनियां Monetization और Revenue Growth को बढ़ाने के लिए अपने अनलिमिटेड 5जी डाटा प्लान बंद करने जा रही हैं और 2024 की दूसरी छमाही में 4G की तुलना में 5G सर्विस के लिए कम से कम 5 से 10 प्रतिशत तक ज्यादा चार्ज करेंगी। साथ ही कई प्लान्स भी महंगे होने की उम्मीद है।
200 मिलियन यूजर को मिलगा 5G का फायदा
रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 2024 के एंड तक 5G यूजर्स बढ़कर 200 मिलियन से ज्यादा होने की उम्मीद है। इसी कड़ी में एयरटेल और जियो 2024 की सितंबर तिमाही में अपने ROCE को बढ़ाने के लिए मोबाइल चार्ज में कम से कम 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करेंगी, साथ ही 5जी में निवेश और अधिक कस्टमर एक्वीजीशन कॉस्ट से निपटने के लिए भी ये फैसला लिया जा रहा है।
Read Also: IPhone 15 और IPhone 14 दोनों पर मिल रहा है धुआंधार डिस्काउंट, दुबारा नहीं मिलेगा मौका, देखें डिटेल्स