Ranbir Kapoor Adipurush Tickets: भगवान राम और माता सीता की ये कहानी रणबीर कपूर गरीब बच्चों को दिखाएंगे. उसके लिए वह 10 हजार टिकट बुक करेंगे। इसी तरह ऐसे बच्चे भी फिल्म देख सकेंगे, जो टिकट नहीं खरीद पा रहे हैं।
Ranbir Kapoor Adipurush Tickets: प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनोन स्टारर आदिपुरुष का क्रेज बढ़ने वाला है। फिल्म के गाने और दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। अब रिलीज से आठ दिन पहले इस फिल्म के लिए सिनेमा से जुड़े लोगों की दीवानगी देखी जा रही है. कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर द्वारा इस फिल्म के 10 हजार टिकट बांटने की घोषणा के बाद अब अभिनेता रणबीर कपूर ने भी इसकी घोषणा कर दी है.
भगवान राम और माता सीता की ये कहानी रणबीर कपूर गरीब बच्चों को दिखाएंगे. उसके लिए वह 10 हजार टिकट बुक करेंगे। इसी तरह ऐसे बच्चे भी फिल्म देख सकेंगे, जो टिकट नहीं खरीद पा रहे हैं। बता दें कि कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने तेलंगाना में 10 हजार से ज्यादा टिकट बांटने का फैसला किया है. यह तेलंगाना में सरकारी स्कूलों, वृद्धाश्रमों और अनाथालयों के बच्चों के लिए टिकट बुक करेगा।
फिल्म 16 जून को रिलीज होगी
आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है। जब से फिल्म का टीजर सामने आया है तभी से यह चर्चा में है। इसने इसका फाइनल ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जिसे उठाया जा रहा है। इसमें प्रभाव राघव यानी भगवान राम के किरदार में हैं। इसके अलावा जानकी माता का रोल कृति सेनन, रावण का रोल सैफ अली खान निभा रहे हैं. फिल्म में देवदत्त नाग ने हनुमान की भूमिका निभाई है और सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं।