Home Entertainment ‘viral girl’ Monalisa : ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा की मांग में लगा सिंदूर...

‘viral girl’ Monalisa : ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा की मांग में लगा सिंदूर किसका? खुद वायरल गर्ल ने बताई सच्चाई, देखें वीडियो

0
viral girl' Monalisa

‘viral girl’ Monalisa : ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा की मांग में लगा सिंदूर किसका? खुद वायरल गर्ल ने इसकी सच्चाई बता दी है। जैसा कि आप जानते हैं। प्रयागराज के महाकुंभ (Mahakumbh) की हर तरफ चर्चा हो रही है. देश ही नहीं दुनिया भर के लोग इस बड़े आयोजन के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं, महाकुंभ से कुछ ऐसी बातें हुईं जो चर्चा में आ गई हैं. फिर चाहें आईआईटी वाले बाबा हों या ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा (Monalisa) हों. इन दिनों मोनालिसा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इंदौर से महाकुंभ में माला बेचने आई लड़की को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि वो अब मायानगरी मुंबई पहुंच चुकी है और जल्द ही फिल्म में नजर आएगी. वहीं, मोनालिसा के तमाम वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अब उनका नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं कि मोनालिसा के नए वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है. आइये आपको बताते हैं।

मोनालिसा का नया वीडियो वायरल

महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ के नाम से मशहूर मोनालिसा को पूरे देश जान चुका है. उनके वीडियोज और फोटोज खूब देख जा रहे हैं और लोग उनसे जुड़ी हर अपडेट लेना चाह रहे हैं. जब से मनोनालिसा को फिल्म में ऑफर मिला है तो लोगों की जिज्ञासा और भी ज्यादा बढ़ गई है. इसी बीच इंस्टाग्राम अकाउंट पर ni8.out9 के नाम बने पेज से मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वो मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं और वो ‘बहुत प्यार करते हैं सनम’ गाने को गुनगुना रही हैं. मोनालिसा का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें मोनालिसा का ये नया वीडियो फेक है और फेस स्वैप टेक्नोलॉजी के जरिए बनाया गया है.

फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम करेंगी मोनालिसा

गौरतलब है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में साइन कर लिया. मोनालिसा ने इस बात की पुष्टि की थी और बताया था कि डायरेक्टर उनके गांव आए थे और साइन किया था. इन दिनों मोनालिसा मुंबई में हैं और एक्टिंग सीख रही हैं. मोनालिसा को पसंद करने वाले लोग उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसी ही एंटरटेनमेंट (Entertainment News) की लेटेस्ट खबरों के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहिए.

Exit mobile version