Viral video : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ का फैन से लड़ाई वाला एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल क्या हुआ, यहां एक नई आग सुलग गई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई, इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फूट की खबरें भी आ रही हैं।
हारिस राउफ का एक वीडियो Viral
हारिस राउफ का एक वीडियो जो सामने आया है, उसमें वह अपनी बीवी के साथ कहीं जा रहे हैं और तभी उनकी एक क्रिकेट फैन के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक आने वाली थी। हारिस को उनकी बीवी के अलावा सिक्योरिटी वालों ने भी रोका, नहीं तो लड़ाई काफी ज्यादा बढ़ सकती थी। वीडियो में दोनों के बीच की बातें सुनकर ऐसा लगता है कि साथ फोटो खिंचाने को लेकर यह लड़ाई शुरू हुई थी।
इंडिया नहीं है या फिर इंडिया से होगा…
यह इंडिया नहीं है या फिर इंडिया से होगा… ऐसा कुछ हारिस राउफ को कहते हुए सुन सकते हैं आप, जिसके बाद फैन कहता है कि वह पाकिस्तान से है। इस पूरे मुद्दे पर इंडियन और क्रिकेट फैन्स के बीच एक नई आग सुलग गई है। पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स और कुछ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट दावा कर रहे हैं कि जिस फैन से राउफ की लड़ाई हुई वो इंडियन था और खुद को झूठ में पाकिस्तानी फैन बता रहा था। वहीं इंडियन क्रिकेट फैन्स इसके लिए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस राउफ को काफी भलाबुरा सुना रहे हैं।
Haris Rauf Fight
His wife tried to stop her.
Haris- Ye indian ho hoga
Guy- Pakistani hu @GaurangBhardwa1 pic.twitter.com/kGzvotDeiA— Maghdhira (@bsushant__) June 18, 2024
यह वीडियो कब का है और किस दिन का है इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं। हारिस राउफ का यह वीडियो लेकिन कुछ ही मिनटों में सोशल मी़डिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया। एक इंडियन फैन ने लिखा कि क्रिकेट के मैदान पर भी हारिस राउफ के साथ ऐसा ही कुछ होता है, वो अपना आपा खो जाते हैं और इसके बाद अपने बेसिक्स ही भूल जाते हैं। इस पूरे मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम या हारिस राउफ की तरफ से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें –
- सूर्यकुमार यादव ट्रेनिंग सेशन के दौरान अचानक हुए चोटिल, टीम इंडिया की टेंशन बड़ी
- Jio ने लांच किया 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान, प्राइम वीडियो बिल्कुल फ्री
- Cash Limit at Home: क्या घर में एक लिमिट से ज्यादा कैश रखने पर इनकम टैक्स का नोटिस आ जाता है? जानिए क्या है नियम