India vs Pakistan: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में यादगार शुरुआत की है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच में यादगार पारी खेली. विराट कोहली बने जीत के शहंशाह, रोहित शर्मा ने पाकिस्तान पर जीत के बाद 3 फोटो शेयर की, दिल जीत लेने वाला मैसेज लिखा ये मैसज आपका दिल जीत लेगा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. टीम ने अपने पहले मुकाबले में (IND vs PAK) पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया. जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. 31 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद उन्होंने नाबाद 82 रन की पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई. इसी के साथ वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. मैच में (T20 World Cup) पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 159 रन बनाए. जवाब में भारत ने अंतिम गेंद पर 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पिछले साल ओमान और यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
रोहित शर्मा ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट
रोहित शर्मा ने जीत के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 3 फोटो शेयर करते हुए भारत की जीत पर खास मैसेज लिखा है. तीनों ही फोटो में विराट कोहली नजर आ रहे हैं. रोहित ने लिखा, जी में शानदार जीत. भारत और पाकिस्तान का मैच एमसीजी में यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. मैच जीतने के बाद रोहित मैदान पर भी पहुंच गए थे और कोहली को अपने कंधे तक पर उठा लिया था. कोच राहुल द्रविड़ ने भी कोहली को गले लगाकर जीत की बधाई दी थी.
Read Also: Be Alert! दीपावली पर पटाखों का धुआं इस प्रकार के रोगियों के लिए घातक शाबित होगा
अब ट्रॉफी भी उठाना है
रोहित शर्मा के पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा कि जैसे विराट को उठाया, वैसे ही ट्रॉफी भी उठानी है. वहीं एक ने लिखा कि कोहली को कंधे पर उठाना सबसे बेहतरीन मूवमेंट में से एक है. एक अन्य ने लिखा कि शानदार कप्तानी. पिछले दिनों टी20 एशिया कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और टीम फाइनल तक में नहीं पहुंच सकी थी. इसके बाद टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे थे.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन है. दोनों के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. भारत को 6 मैच में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान को एक बार जीत मिली है. सुपर-12 की बात करें तो भारत काे अभी साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे से भी खेलना है. हर ग्रुप से 2 ही टीम सेमीफाइनल में जाएगी.