Home Sports Virat Kohli Bhuvi video: विराट कोहली की दहाड़ तो देखो, जोश से...

Virat Kohli Bhuvi video: विराट कोहली की दहाड़ तो देखो, जोश से भर देगा भुवी संग बातचीत का वीडियो हुआ वायरल

0

Virat Kohli Bhuvi video: ​करीब तीन साल बाद शतक जमाने वाले विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के औपचारिकता के मैच में 122 रन बनाए। इस शतक ने पूरे भारत को खुश होने का एक और मौका दिया।

इसे भी पढ़े – Diabetes के मरीज इस सब्जी का इस तरह करें उपयोग, इतने दिनों में नजर आएगा फायदा

1021 दिन… कहने को तो ये महज एक गिनती है, लेकिन विराट कोहली और खुद उनके फैंस से पूछिए कि इस दिन के इंतजार में कितनी कसक, कितनी तड़प और कितनी बेसब्री रही होगी। खुद कोहली भी तो इस लम्हे को जीना चाहते थे। तभी तो एशिया कप में गुरुवार रात जब शतकों का सूखा खत्म किया तो बोल ही पड़े कि अभी बाकी है क्रिकेट। बातचीत मैदान पर भुवी यानी भुवनेश्वर कुमार से हुई, लेकिन अब समूचा देश, पूरी दुनिया इसे देख रही है। बार-बार सुन रही है। अपने हीरो का मुस्कुराता चेहरा निहार रही है। आवाज की वही पुरानी खनक महसूस कर रही है।

इसे भी पढ़े – Motorola ने लॉन्च किया 200MP कैमरा वाला धाकड़ Smartphone, झटपट होगा फुल चार्ज; कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ

पूरा ड्रेसिंग रूम ग्राउंड पर पर आया नजर

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 साल से भी ज्यादा समय के बाद पहला शतक लगाया। 17 सेकेंड के इस वीडियो में आपको विराट खुश दिखेंगे। खुश दिखेंगे अपने जुझारू जिद की जीत पर। कोहली के इस कमबैक से भारतीय क्रिकेट का हर अंश प्रफुल्लित होगा। 53 गेंदों में शतक और 61 बॉल्स में 122 रन पीटने के बाद जब वह नॉटआउट लौटे तो ड्रेसिंग रूम का हर एक बंदा उनके सजदे में झुका था।

विराट कोहली की दहाड़ तो देखो, जोश से भर देगा भुवी संग बातचीत का वीडियो

https://twitter.com/RoroBoro98/status/1567900196444708867?s=20&t=miJSqgWI-09H1gooM5SGpQ

पहले हार्दिक और युवी चहल ने हाथ मिलाया। दो कदम आगे बढ़ते ही कोच राहुल द्रविड़ ने गले लगा लिया। सीनियर बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने कोहली की पीठ थपथपाई तो कोहली ने भी उनका हाथ विश्वास से थामकर कह दिया, ‘अभी बाकी है क्रिकेट’… बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ भी खुश थे। दिमागी कसरत यानी मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अप्टन भी इंडियन सुपरस्टार को सलाम किया। तालियों और सीटियों की गड़गड़ाहट के बीच कोहली के इस कमबैक ने उनके करोड़ों चाहने वालों को विश्वास दिलाया कि हालात चाहे जो हो जाए, अगर दोबारा खड़ा होना है तो लड़ना ही होगा और अगर आप लड़े तो देर सबेर जीत मिलेगी है।

इसे भी पढ़े – विराट कोहली ने इस ब्यक्ति को दिया स्पेशल गिफ्ट, एक करोड़ में भी बेचने को तैयार नहीं पाकिस्तानी फैन

दिया पत्नी अनुष्का को क्रेडिट

कोहली ने पारी के ब्रेक में कहा, ‘पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं एक महीने बाद 34 साल का हो जाऊंगा। अब गुस्से से जश्न मनाना अतीत की बात हो गई है। मैं वास्तव में स्तब्ध था। इस प्रारूप में शतक के बारे में नहीं सोचा था। कई चीजों का परिणाम है यह। टीम ने काफी मदद की। कोहली ने खराब दौर में चट्टान की तरह उनके साथ खड़े होने के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा को श्रेय दिया। उन्होंने कहा,‘मुझे पता है कि बाहर बहुत कुछ चल रहा था। मैने अपनी अंगूठी को चूमा। आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं क्योंकि मेरे साथ एक व्यक्ति है और वह अनुष्का है। यह शतक उसके और हमारी बेटी वामिका के लिए है।’

इसे भी पढ़े – Road Safety World Series: आज ग्रीन पार्क में बैटिंग के लिए उतरेंगे सचिन तेंडुलकर, लारा-रोड्स और दिलशान जैसे महान दिग्गजों से होगी टक्कर

Exit mobile version