बेन स्टोक्स के संन्यास पर विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन कि , बेन स्टोक्स मुस्कराने लगे
Virat Kohli On Ben Stokes Retirement: बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. इसके बाद विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने स्टोक्स के लिए बड़ी बात कही है.
Virat Kohli On Ben Stokes Retirement: इंग्लैंड (England) के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जबकि वह अभी सिर्फ 31 साल के ही हैं और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. स्टोक्स भारत के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज का भी हिस्सा थे. भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. बेन स्टोक्स के संन्यास लेते ही कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेन स्टोक्स के लिए बड़ी बात कही है.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के रिटायरमेंट वाली पोस्ट पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा, ‘आप सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ मैंने अब तक खेला है. आपका सम्मान करना बनता है.’ बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है. वह टेस्ट क्रिकेट और टी20 फॉर्मेट में खेलते रहेंगे. बेन स्टोक्स की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. वह धाकड़ गेंदबाजी और कातिलाना बल्लेबाजी में माहिर हैं.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने दम पर इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड कप 2019 का खिताब दिलाया था. तब उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसकी वजह से इंग्लैंड टीम जीतने में सफल रही. स्टोक्स के खतरनाक प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला था. स्टोक्स हमेशा से ही हारे हुए मैच जिताने के लिए फेमस हैं. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे 2011 में अपना डेब्यू किया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 104 मैचों में 39.44 के औसत से 2919 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. गेंदबाजी में 41.79 की औसत से स्टोक्स ने 74 विकेट भी चटकाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे कमान भी संभाली थी. बेन स्टोक्स को जो रूट की जगह इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 84 टेस्ट मैच खेले हैं.
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com