Virat Kohli in T20I Cricket: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके शुरुआती 3 मैचों में भारत 2-1 से आगे है. अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. मगर इससे पहले ही कोहली के एक फैसले ने उनके फैन्स को चौंका दिया है. कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट बॉल (वनडे-टी20) सीरीज खेलने से मना कर दिया है.
Virat Kohli in T20I Cricket: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धांसू प्रदर्शन करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों लंदन घूम रहे हैं. उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी वहीं छुट्टियां मना रहे हैं. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है.
इसके शुरुआती 3 मैचों में भारत 2-1 से आगे है. अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. मगर इससे पहले ही कोहली के एक फैसले ने उनके फैन्स को चौंका दिया है. कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर व्हाइट बॉल (वनडे-टी20) सीरीज खेलने से मना कर दिया है.
अफ्रीका दौरे पर टी20-वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने व्हाइट बॉल से ब्रेक लेने का फैसला किया है. इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी दे दी है. कोहली अब कब व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते दिखेंगे, खेलेंगे भी या नहीं इस बात अभी कोई जानकारी नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने बीसीसीआई और सेलेक्शन कमेटी से कहा है कि वो व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए कब उपबल्ध होंगे इसकी जानकारी भी वो खुद ही देंगे. मगर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाई है. वो पिछले 12 महीनों से किसी ना किसी तरह इस फॉर्मेट से दूर ही रहे हैं.
कोहली ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. यह टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला था, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी. उस मुकाबले में कोहली ने 50 रनों की पारी खेली थी, जबकि उस सेमीफाइनल के बाद से भारतीय टीम ने कुल 21 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत आईसीसी की टी20 रैंकिंग में काबिज टॉप-10 टीमों में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम भी है.
कोहली का इंटरनेशनल करियर
- 111 टेस्ट: 8676 रन – 29 शतक
- 292 वनडे: 13848 रन – 50 शतक
- 115 टी20: 4008 रन – 1 शतक
टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार
अब जब वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी, तब भी कोहली और रोहित समेत सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया. मगर अब कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टी20 और वनडे फॉर्मेट खेलने से मना कर दिया है. यह जानते हुए कि अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है.
ऐसे में यह समझा जा सकता है कि कोहली ने बिना कहे ही टी20 इंटरनेशनल से दूरी बना ली है. दावा ये भी किया जा रहा है कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में कोहली और रोहित समेत कुछ सीनियर प्लेयर्स को मौका नहीं दिया जाएगा. इसमें सिर्फ युवा प्लेयर्स को ही खिलाया जा सकता है. साथ ही कोहली के फैसलों से लगता है कि उन्होंने भी अपने भविष्य की राह तलाश कर ली है.
शायद कोहली अब वनडे और टेस्ट मैचों पर ही ध्यान देना चाह रहे हैं. इससे उन्हें टेस्ट चैम्पियनशिप और अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अच्छा मौका मिल सकता है. बता दें कि कोहली ने अब तक भारतीय टीम के लिए 115 टी20 मैच खेले, जिसमें 52.73 के बेहतरीन औसत से 4008 रन बनाए हैं. फिलहाल कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं.