Friday, November 22, 2024
HomeNewsVirat Kohli lost blue tick Today: Big News! 'Elon Musk मुझसे...

Virat Kohli lost blue tick Today: Big News! ‘Elon Musk मुझसे गद्दारी करबे…’ Virat Kohli को लेकर यूजर्स ने एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्‍स से फैंस के उड़ाये होश

Virat Kohli lose twitter blue tick: भारतीय क्रिकेट फैंस को शुक्रवार की सुबह एक अजीब चीज देखने को मिली। भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के ट्विटर अकाउंट पर ब्‍ल्‍यू टिक का मार्क नहीं लगा हुआ था। विराट कोहली सहित कई अन्‍य दिग्‍गज क्रिकेटरों के ट्विटर अकाउंट से ब्‍ल्‍यू टिक हट गया है।

Virat Kohli lose twitter blue tick रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के ट्विटर अकाउंट से ब्‍ल्‍यू टिक हट गया है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्‍स बनाकर शेयर किए हैं। देखें यूजर्स के मजेदार रिएक्‍शंस।

भारतीय क्रिकेट फैंस को शुक्रवार की सुबह एक अजीब चीज देखने को मिली। भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के ट्विटर अकाउंट पर ब्‍ल्‍यू टिक का मार्क नहीं लगा हुआ था। विराट कोहली सहित कई अन्‍य दिग्‍गज क्रिकेटरों के ट्विटर अकाउंट से ब्‍ल्‍यू टिक हट गया है।

इसके पीछे का कारण है- ब्‍ल्‍यू टिक लगाए रखने के लिए महीने की एक तय रकम अदा करनी होगी। एलन मस्‍क ने जब से ट्विटर खरीदा है, तब से ही यह बात सामने आ गई थी कि किसी भी सेलिब्रिटी को ब्‍ल्‍यू टिक नहीं दिया जाएगा। जिसे भी ब्‍ल्‍यू टिक चाहिए, उसे महीने का 8 डॉलर भुगतान करना होगा। इससे ट्विटर की विज्ञापन के अलावा अतिरिक्‍त कमाई होगी।

विराट कोहली की फैन फॉलोइंग से क्रिकेट फैंस अच्‍छी तरह वाकिफ हैं। कई लोगों ने ब्‍ल्‍यू टिक हटने पर विराट कोहली के प्रति समर्थन जाहिर किया तो कई लोग इस दौरान मजेदार मीम्‍स शेयर करते हुए नजर आए। सेलिब्रिटीज के अकाउंट से ब्‍ल्‍यू टिक हटने के बाद फैंस ट्रोल करने से बाज नहीं आते हैं और विराट कोहली इससे अछुते नहीं रहे। देखिए जब विराट कोहली के अकाउंट से ब्‍ल्‍यू टिक हटा तो फैंस ने कितने मजेदार मीम्‍स शेयर किए।

मस्‍क ने नवंबर में कहा था कि ट्विटर 8 डॉलर प्रति महीने का चार्ज लगाएगा ताकि विज्ञापनों के अलावा राजस्‍व निकालने की नई तरकीब खोजी जा सके। कंपनी ने बाद में अन्‍य रंगों में चेक-मार्क्‍स का प्रस्‍ताव लाई जिसमें गोल्‍ड रंग से बिजनेर जबकि सरकार और कई संस्‍थाओं व अधिकारियों की पहचान ग्रे रंग से होती।

ट्विटर के लिए ब्‍ल्‍यू टिक की कीमत व्‍यक्तिगत यूजर के लिए 8 डॉलर प्रति महीना है। अगर किसी संस्‍था को वेरीफिकेशन चाहिए तो उसे मासिक 1,000 डॉलर का भुगतान करना होगा और अगर उससे संबंधित व्‍यक्ति या कर्मचारी अकाउंट हो तो 50 डॉलर महीने के अतिरिक्‍त देना होंगे। ट्विटर व्यक्तिगत खातों को सत्यापित नहीं करता है, जैसा कि मंच के प्री-मस्क प्रशासन के दौरान पिछले ब्लू चेक के मामले में था।

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments