Monday, November 25, 2024
HomeNewsVirat Kohli New Milestone: श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर...

Virat Kohli New Milestone: श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Virat Kohli New Milestone : श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टी20 और वनडे सीरीज (T20 And ODI Series) में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं. रियान पराग (Riyan Parag), शिवम दुबे (Shivam Dube) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया है. केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है.

गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. गौतम गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू होगा. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर देगी. वनडे टीम में कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है. रियान पराग और हर्षित राणा को मौका मिला है.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से मैदान में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने कुछ दिन का ब्रेक लिया था. पहले इस तरह की खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जाएंगे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को ‘किंग’ कोहली ने अलविदा कह दिया था, लेकिन टेस्ट और वनडे वे अभी खेलते रहेंगे. इस बीच जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए विराट कोहली मैदान में उतरेंगे तो उनके निशाने पर एक और बड़ा कीर्तिमान रहने वाला है.

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली…

बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज फिलहाल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 463 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने कुल 18426 रन बनाए है. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं. कुमार संगकारा ने अपने वनडे करियर में 404 मैच खेलकर 14234 रन बनाए हैं.

इस मामले में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने अब तक कुल 292 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 13848 रन निकल चुके हैं. यानी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को 14 हजार रन पूरे करने के लिए यहां से महज 152 रन की दरकार है. आगामी वनडे सीरीज में विराट कोहली ये रिकॉर्ड आसानी से हासिल कर सकते हैं.

कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ने का मौका

टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली को यहां तक पहुंचने के लिए महज 292 वनडे मैचों की 280 पारियां लगी हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक भी निकले है. 50 शतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैं. विराट कोहली ने 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ही सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

इतना ही नहीं विराट कोहली अपने 14 हजार रन तो इस सीरीज के दौरान पूरे कर ही सकते हैं, वे सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं. कुमार संगकारा के नाम अभी 14234 रन दर्ज हैं. हालांकि इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट कोहली को हर मुकाबले में बड़ी पारियां खेलनी पड़ेगी.

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments