आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. गुरुवार को खबर आई थी कि उन्होंने उन्होंने खेल उत्पाद कंपनी प्यूमा के साथ अपना करार खत्म कर दिया है. अब इस कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एक और खबर आई है, इसमें बताया गया है कि कंपनी तो चाहती थी कि विराट कोहली उनके साथ आगे भी करार जारी रखे लेकिन विराट कोहली ने ऐसा नहीं किया. इसके पीछे का कारण भी सामने आया है.
विराट कोहली अपने प्यूमा के साथ करार खत्म करने के कारण चर्चा में हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2017 में 8 सालों के लिए प्यूमा के साथ 110 करोड़ रूपये में करार किया था. अब नई खबर के अनुसार कंपनी ने विराट कोहली को अगले करार के लिए 300 करोड़ रूपये का प्रस्ताव दिया था लेकिन ये विराट ने ठुकरा दिया.
प्यूमा ने अपने बयान में विराट कोहली को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कंपनी ने उनके साथ बिताए समय को यादगार और अपने लिए फायदेमंद बताया. मीडिया रिपोर्ट्स में कंपनी के बयान के हवाले से कहा गया, “इस करार के दौरान हमने उनके साथ कई असाधारण अभियान शुरू किए, तो नए और बेहतरीन उत्पादों को बाजार में उतारा.”
Why Virat Kohli Ends Deal with Puma?: किस वजह से टूटा करार
एक रिपोर्ट के अनुसार स्पोर्टिंग बियॉन्ड नाम की एक फर्म विराट कोहली का कामकाज देखती है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोहली अब अन्य कंपनी एजिलिटास के साथ पार्टनरशिप करने जा रहे हैं. कोहली इसके को-फाउंडर भी हैं. कोहली अपने ब्रांड one8 commune को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहते हैं. इससे साफ़ है कि विराट कोहली क्रिकेट के बाद अपने बिज़नेस पर अधिक फोकस करेंगे, जिसकी प्लानिंग वह अभी से कर रहे हैं.
Read Also:
- OPPO F29 Review : मात्र 24 हजार रुपये में सबसे तगड़ा फोन? जानिए खासियत
- Do these 4 yogasanas even after delivery : डिलीवरी के बाद भी करें ये 4 योगासन; पेट की चर्बी हफ्ते भर में गायब
- Jio, Airtel और BSNL तीनों का सबसे बेस्ट प्लान कौन सा है? यहां जानिए