Home Sports Virat Kohli: विराट कोहली की धाकड़ बल्लेबाजी से धुंआ -धुंआ हुआ...

Virat Kohli: विराट कोहली की धाकड़ बल्लेबाजी से धुंआ -धुंआ हुआ अफगानिस्तान

0
10 धाकड़ बल्लेबाजों में किंग कोहली का नाम शामिल, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी के स्थान पर किंग कोहली

Virat Kohli 71st Century: विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए लगभग तीन साल हो चुके थे. कोहली ने लंबे समय से चले आ रहे शतकों के सूखे को अफगानिस्तान के खिलाफ खत्म किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट ने एशिया कप सुपर फोर में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. कोहली ने इस दौरान रिकी पोंटिंग के इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतकों की बराबरी कर ली.जोकि काफी अहम बात है

इसे भी पढ़े – Virat Kohli: विराट कोहली ने लगाया रिकार्ड्स का अंबार , और बताया दिया अब ‘कोई नहीं है टक्कर में’

विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप (Asia Cup) सुपर फोर

विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप (Asia Cup) सुपर फोर के पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का यह 71वां शतक है.

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम था. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी20 में 118 रन की पारी खेली थी.

इसे भी पढ़े – Weight Loss Drinks: चुटकियों में मक्खन की तरह पिघल जायेगा आपका फैट , जिम भी नहीं जाना पड़ेगा, अपनाये ये तरीका

विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 शतक जड़े हैं

विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 शतक जड़े हैं जबकि टेस्ट में उनके नाम 27 सेंचुरी दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम अब एक सेंचुरी दर्ज हो गया है.

विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक 1020 दिन पहले जड़ा था. ऐसे में कोहली के बल्ले से 2 साल 9 महीने और 16 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक निकला है.

विराट कोहली ने 83 पारी बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा. इस दौरान उन्होंने 73 इंटरनेशनल मैच की 83 पारियों में कुल 2830 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 9 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए.

विराट कोहली ओवरऑल टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में रोहित और राहुल के साथ ज्वाइंट रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. तीनों के नाम टी20 क्रिकेट में अब एक समान 6-6 शतक हो गए हैं.

विराट कोहली टी20 मल्टीनेशनल सीरीज में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने मौजूदा एशिया कप में 276 रन बनाए जबकि इससे पहले साल 2014 में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 319 रन जुटाए थे.

इसे भी पढ़े –  Urvashi Rautela: Big News! उर्वशी रौतेला की इस नीली ड्रेस ने दुबई स्टेडियम में ढाया कहर, पंत देखते ही रह गये

Exit mobile version