Home News वर्ल्ड कप से पहले ही Virat Kohli ने इस पंजाबी सिंगर को...

वर्ल्ड कप से पहले ही Virat Kohli ने इस पंजाबी सिंगर को किया अनफॉलो, तो भारत में हो रहा है इसका विरोध, जानिए क्यों?

0
Virat Kohli unfollowed this Punjabi singer even before the World Cup, so India is protesting against it, know why?

Virat Kohli unfollowed this Punjabi singer : भारत कनाडा के बीच दोनों देशों के लिए कैंसर की बीमारी की तरह फैल रहे खालीस्तान के जारी विवाद में किंग कोहली ने अपने पसंदीदा सिंगर को अनफॉलो कर जो देशभक्ति दिखाई है उन्होंने करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल पेश की है तो आखिर क्या है यह पूरा मामला कौन सा वह पंजाबी सिंगर जिसने की थी खालीस्तान की मांग, कैसे विराट कोहली ने दिखाई उन्हें उनकी जगह चलिए अब आपको आगे बताते हैं.

इस वक्त विश्व पॉलिटिक्स में गर्मा गर्मी का माहौल है, जो g20 समिट के बाद तो जोरों शोरों से छिड़ा हुआ है लेकिन उससे पहले ही इस विवाद की सबसे बड़ी वजह खालिस्तान समर्थको ने भारत में उत्पात मचाना शुरू किया हुआ था. जिसका खामयाजा अब उन्हें भुगतना पड़ रहा है और अब भारत के सबसे बड़े क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कनाडा के रहने वाले पंजाबी सिंगर जो उनका पसंदीदा माना जाता था.

सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया

उसको सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है जाहिर तौर पर विवादास्पद ‘खालिस्तानी आंदोलन’ के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर फेमस सिंगर शुभ को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है ..बता दे खालिस्तानी आंदोलन, पंजाब को भारत से अलग देश बनाने की मांग करता है इस आंदोलन को हमेशा भारतीयों और भारत सरकार के गुस्से का सामना करना पड़ा है

इस बीच युवाओं के पसंदीदा पंजाबी सिंगर शुभ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत का ऐसा नक्शा शेयर किया जिससे पंजाब, कश्मीर और उत्तर-पूर्वी भाग गायब है साथ में कैप्शन दिया, ‘पंजाब के लिए प्रार्थना’ इसके चलते उन्हें मुंबई में एक शो से भी हाथ धोना पड़ा था मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वायरल पोस्ट को शुभ ने तब शेयर किया था, जब पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह नाम के भगोड़े की तलाश कर रही थी शुभ को ओजी, एलिवेटेड और चीक्स जैसे गानों के लिए जाना जाता है..साल 2021 में शुभ ने अपना पहला गाना ‘वी रोलिन’ रिलीज किया था जिसे यूट्यूब पर 206 मिलियन से अध‍िक व्‍यूज मिल चुके हैं इन्हें न केवल भारत में बल्कि भारत के बाहर भी कई जगहों पर पसंद किया जाता है

विराट कोहली ने एक प्रेरणा की मिसाल पेश की है

जब विराट कोहली को शुभ की असलियत के बारे में पता चला, तो उन्होंने उसे अनफॉलो कर दिया और एक प्रेरणा की मिसाल पेश की है उन्होंने दिखाया है कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है और जो भी भारत के खिलाफ उंगली उठाएगी उसे हिंदुस्तानी कहलाने या फिर भारतीयों का प्रेम मिलने का कोई अधिकार नहीं रह जाता है तो केवल इतना ही नहीं अब तो पूरे देश में उनका विरोध जोरो शोरो से हो रहा है शुभ के कई सोज जो मुंबई से लेकर अहमदाबाद तक में आयोजित किए जाने वाले थे वह पूरी तरह से रद्द किए जा चुके हैं एक नहीं दो नहीं बल्कि 7 से अधिक उनके इंटरनेशनल सोज को अब भारत में आयोजित करने से मना किया जा चुका है.

तो केवल इतना ही नहीं जो कंपनी शुभ के इन दौरों का खर्चा उठाने वाली थी वह कोई और नहीं बल्कि अपने इयरफोंस और ईयर गैजेट्स के लिए मशहूर बोट थी जिसने अब इस स्पॉन्सरशिप को वापस लेने का फैसला किया और शुभ से सारे अपने कांटेक्ट तोड़ने का निर्णय लिया है यानी कि एक के बाद एक इस सिंगर को झटका का सामना करना पड़ा और अब उनके पास पछताने के अलावा कोई भी रास्ता शेष नहीं रह गया है’.

 Read Also: मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 को लेकर कही बड़ी बात! कहा इन प्लयेर्स का कट जायेगा पत्ता

Exit mobile version