IND vs PAK: विराट कोहली के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. जैसा की आप जानते है तभी तो भारत के खिलाफ मैच के बाद एक पाकिस्तानी खिलाड़ी कोहली से मिलने पहुंच गया और उनसे एक गुजारिश की. कोहली ने भी इस खिलाड़ी की मुराद पूरी कर दी. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है. जोकि बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
इसे भी पढ़े – Asia Cup 2022: उर्वशी रौतेला दुबई देखने पहुंची भारत-पाक मैच, ऋषभ पंत ने देखते हुए ऐसे किया स्माइल
एशिया कप (Asia Cup-2022)
भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम जब भी आमने-सामने होती हैं, तो मुकाबला बड़ा खास और रोमांटिक हो जाता है. जीत-हार के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपना सबकुछ झोंक देते हैं लेकिन, दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच दोस्ती भी कम गहरी नहीं है जैसा की आपने इस मैच में देखा होगा. एशिया कप (Asia Cup-2022) के शुरू होने से पहले भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिसमें दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे से बड़ी गर्मजोशी से मिले. ऐसा ही एक खास वीडियो भारत-पाकिस्तान मैच के बाद का आया है, जिसमें विराट कोहली ने पाकिस्तानी खिलाड़ी की मुराद पूरी की. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.
इसे भी पढ़े – Redmi 5G Smartphone : 3 हज़ार रुपये सस्ता, Redmi का धांसू 5G स्मार्टफोन, फास्ट चार्जिंग के साथ
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया ये वीडियो
भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ एशिया कप के मैच का नतीजा आखिरी ओवर में आया था. हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. लेकिन, जैसे ही मैच खत्म हुआ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से मिलने पहुंच गए. इस दौरान रउफ ने कोहली से काफी देर बात की. इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
इसके साथ बीसीसीआई ने कैप्शन दिया, ‘मैच भले ही खत्म हो गया है, लेकिन, इस तरह के लम्हे हमेशा चमकते रहेंगे. जैसा कि विराट कोहली ने अपने फैंस को निराश नहीं किया, विराट कोहली ने दरियादिली दिखाते हुए पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रउफ को अपनी साइन की हुई जर्सी दी.’ ये दरियादिली देखकर रउफ गद -गद हो गये
Great start for Team India in the tournament opener against Pakistan 🤩
Here's what the team may look like in the next match⬇️https://t.co/fVimrI5API
— Priyonkoor Hesh (@priyonkoor_97) August 29, 2022
विराट कोहली के चाहने वालों की संख्या पाकिस्तान में भी कम नहीं हैं. खासतौर पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के परिवारवाले भी कोहली को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलता है, तो वे कोहली का ऑटोग्राफ लेना का मौका नहीं छोड़ते. और विराट कोहली कभी अपने फैंस को निराश भी नहीं करते
इसे भी पढ़े – IND vs PAK: Rohit Sharma के इन 2 खतरनाक फैसलों से जीती टीम इंडिया, Pakistan को इस बड़ी शिकस्त का करना पढ़ा सामना
जाने कैसे, कोहली ने बाबर और शाहीन से मुलाकात की थी
शाहीन अफरीदीचोटिल होने के कारण इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. हालांकि, वो टीम के साथ आए हैं. मैच से पहले प्रैक्टिस के समय, जब भारतीय टीम मैदान पर जा रही थी, तब भारतीय खिलाड़ियों ने शाहीन से मुलाकात की थी और उनके हालचाल जाने थे. इसमें युजवेंद्र चहल, विराट कोहली, ऋषभ पंत शामिल थे. कोहली का बाबर आजम के साथ बातचीत का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पाकिस्तानी कप्तान से मुलाकात की थी.