Virat Kohli Unique Records: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच एक अनोखा शतक पूरा किया. वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
Virat Kohli Unique Records: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में भी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला शांत रहा. वे इस टेस्ट की दोनों पारियों में ही फ्लॉप रहे. विराट कोहली भले ही इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन का कर सके हो, लेकिन उन्हें इस मैच में एक अनोखा शतक पूरा किया. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो इससे पहले सिर्फ पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था.
विराट ने पूरा किया अनोखा शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. वे जब इस मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. ये इंग्लैंड के खिलाफ उनकी 100वीं पारी थी. विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इससे पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ही किया था.
सचिन ने तीन टीमों के खिलाफ किया ये कारनामा
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नहीं बल्कि तीन टीमों के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा पारियां खेल चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 144 पारियां खेली थी, वे श्रीलंका के खिलाफ भी 116 पारियां खेल चुके हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 103 पारियों में बल्लेबाजी की थी.
कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही बल्लेबाजी में फेल हो रहे हो, लेकिन रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला नहीं रुक रहा है. बर्मिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन की फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का कैच लपका था. इस कैच के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 50 कैच पूरे किए. वे भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं जिसने 2 टीमों के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा कैच लपने का कारनामा किया है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 55 कैच पकड़ चुके हैं.