Virat Kohli vs Babar Azam Record : जानिए कैसा है 100 वनडे के बाद विराट कोहली और बाबर आजम का रिकॉर्ड आपको बता दें बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट के करियर में अब 100 मैच खेल लिए हैं, ऐसे में ये भी जानना जरूरी है कि विराट कोहली 100 वनडे के बाद कहां थे।
Virat Kohli vs Babar Azam : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस वक्त खास मुकाम पर है। वे गजब के फार्म में हैं और करीब करीब हर मैच में रनों का अंबार लगा रहे हैं। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में अपने 100 वनडे मैच पूरे कर लिए हैं। सीरीज के पांच में से चार मैच पाकिस्तान ने जीते, लेकिन आखिरी मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को करारा झटका दिया है।
इसे भी पढ़ें – How to make money online with mobile : घर बैठे करें लाखों की कमाई वो भी मोबाइल से, जानिए कैसे, कम्पलीट प्रोसेस यहाँ देखें
पाकिस्तानी टीम वनडे आईसीसी की रैंकिंग में पहली बार नंबर एक पर पहुंच गई थी, लेकिन उसकी से खास उपलब्धि केवल 48 घंटे की रह पाई और उसके बाद टीम फिर से नंबर तीन पर पहुंच गई है। बराबर की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया नंबर एक और दो पर हैं। बाबर आजम की तुलना अक्सर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की जाती है।
अब जबकि बाबर आजम ने अपने 100 वनडे मैच खेल लिए हैं तो ये भी जानना जरूरी है कि जब विराट कोहली ने अपने पहले 100 वनडे मैच खेले थे, जब वे कहां थे और बाबर आजम उसी पड़ाव पर किस मुकाम पर हैं।
पहले 100 वनडे खेलने के बाद बाबर आजम और विराट कोहली के आंकड़े
बात पहले शुरू करते हैं बाबर आजम से। बाबर आजम ने जब 100 वनडे मैच खेले हैं तो वे 100 वनडे के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसी सीरीज में उन्होंने अपने 5000 रन भी पूरे किए हैं। अभी की बात करें तो उनका औसत 59.17 का है और उनके नाम अब तक 5,089 हो गए हैं। वहीं जब विराट कोहली ने अपने 100 वनडे मैच खेले थे, तब उनका औसत 48.89 का था और उनके रनों की बात करें तो तब तक वे 4107 रन अपने नाम कर चुके थे।
यानी इस तरह से देखें तो किसी भी लिहाज से विराट कोहली बाबर आजम के सामने नहीं टिकते। लेकिन विराट कोहली ने अब तक जो 274 वनडे मैच खेले हैं, उसमें 57.32 की औसत से 12,898 रन बना चुके हैं। इसमें तीन साल का वो दौर भी शामिल है, जब विराट कोहली अपने फार्म से जूझ रहे थे और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। इसके बाद विराट कोहली ने शानदार वापसी की और न केवल वनडे में बल्कि टी20 इंटरनेशनल में भी शतक जड़ने का काम किया।
बाबर आजम 100 वनडे के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
अपने पहले 100 वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 4808 रन बनाए थे, लेकिन अब इस पर बाबर आजम का कब्जा हो गया है। बाबर आजम की बात तो छोड़ दीजिए, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी इसी मुकाम पर विराट कोहली से आगे थे।
शिखर धवन ने 100 ओडीआई में 46.1 की औसत से 4,309 रन बनाए थे। हर क्रिकेट के दौर में एक या इससे ज्यादा वो दौर आते हैं, जब उसका बल्ला खामोश हो जाता है और फार्म चला जाता है।
ऐसे में ये जरूरी है कि बल्लेबाज की उस वक्त मानसिकता कैसी रहती है और टीम मैनेजमेंट उसका किस तरह से साथ देता है। विराट कोहली उस दौर को पीछे छोड़ आए हैं, लेकिन कभी न कभी बाबर आजम भी इससे दो चार होंगे, देखना दिलचस्प होगा कि उस वक्त बाबर कैसे निपट कर आगे बढ़ते हैं।
इसे भी पढ़ें – How To Make Honey Face Mask: स्किन को अच्छी तरह क्लीन करने के लिए हनी पेस मास्क का इस तरह करें इस्तेमाल, बुढ़ापे छलक आएगी जवानी