Virat Kohli vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स की बैंड बजाकर आज इतिहास रचेंगे विराट कोहली बता दें, विराट कोहली के निशाने पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 रिकॉर्ड होंगे। वह RR के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के साथ RCB के लिए 8000 रन पूरे कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज यानी 6 अप्रैल को खेला जाना है। यह मैच जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा। इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड होंगे।
कोहली के पास आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप करने का मौका है, साथ ही वह एक टीम (आरसीबी) के लिए 8000 रन बनाने वाले भी दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में-
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
किंग कोहली ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ अभी तक खेले 29 मुकाबलों में 25.75 की औसत के साथ 618 रन बनाए हैं। अगर विराट आज आरआर के खिलाफ 62 और रन बनाते हैं तो वह इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन टॉप पर हैं। गब्बर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 679 रन बनाए हैं। वहीं एबी डी विलियर्स 652 रनों के साथ दूसरे, केएल राहुल 637 रनों के साथ तीसरे और सुरेश रैना व दिनेश कार्तिक 630 रनों के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदान पर हैं।
विराट कोहली के पास आरसीबी के लिए 8000 रन बनाने का मौका
विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अभी तक खेले कुल 256 मुकाबलों में 37.75 की औसत के साथ 7890 रन बनाए हैं। इसमें आईपीएल के साथ चैंपियंस लीग के रन भी शामिल हैं। विराट अगर आज 110 रन और बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बनेंगे जिसने किसी एक टीम के लिए 8000 रन बनाए हो। यह एक एतिहासिक क्षण होगा।
इसे भी पढ़ें –
- OnePlus Nord CE 4 लॉन्च होते ही औंधे मुँह गिरा दाम, बस इतने रूपये में खरीदें
- Birth Registration New Rule: बड़ी खबर! बदल गया जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का नियम, जानें नया नियम
- फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 खरीदने नहीं लूटने का मौका, फोन की कीमत का हुआ iPhone 14, ये है लास्ट डेट