Home News India vs Netherlands World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ वनडे का बादशाह...

India vs Netherlands World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ वनडे का बादशाह बनेंगे विराट, दिवाली पर ऐतिहासिक पारी खेलकर फैंस को देंगे ख़ुशी का तोहफा

0
India vs Netherlands World Cup 2023

India vs Netherlands World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मैच में भारत और नीदरलैंड्स की टीमें 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। लीग स्टेज में टीम इंडिया का ये आखिरी मैच होगा। भारत ने अभी तक खेले सभी 8 मैचों में जीत हासिल की है।

ये मैच टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली(Team India star Virat Kohli) के लिए काफी अहम रहने वाला है। वह इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो वनडे क्रिकेट में अभी तक कोई भी अपने नाम नहीं कर सका है।

वनडे का बादशाह बनने से एक कदम दूर विराट

India vs Netherlands World Cup 2023
India vs Netherlands World Cup 2023

विराट कोहली(Virat Kohli) के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वनडे शतकों के अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ(against South Africa) पिछले मैच में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतकों(Sachin Tendulkar’s highest number of ODI centuries is 49.) की बराबरी की थी। ऐसे में अब उनके पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका है। विराट एक शतक और लगाते ही वनडे के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली – 49 शतक (277 परियां)

2. सचिन तेंदुलकर – 49 शतक (452 परियां)
3. रोहित शर्मा – 31 शतक (259 परियां)
4. रिकी पोंटिंग – 30 शतक (365 परियां)
5. सनथ जयसूर्या – 28 शतक (433 परियां)

वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन

विराट कोहली के लिए अभी तक ये टूर्नामेंट काफी शानदार रहा है। वह 8 मैचों में 543 रन बना चुके हैं। अभी तक वह भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बना चुके हैं। इस साल उन्होंने वर्ल्ड कप में 2 शतक भी लगाए हैं। ऐसे में अब उनकी नजर तीसरे शतक पर रहने वाली है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में ये पहला मौका है जब कोहली ने एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं।

 Read Also: Reliance Jio Diwali Offer: Jio ने लॉन्च शानदार प्लान! कॉलिंग, डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे

Exit mobile version