Visa Free Countries: विदेशों में वैकेशन का प्लान कर रहे हैं तो भारतीयों के लिए ये वीजा फ्री देश जरुर जान लीजिए.
छुट्टियां लगी हों या फिर हनीमून के लिए जाना हो या फिर बच्चों को वैकेशन पर ले जाना हो, कई लोग इसके लिए विदेशों में ट्रिप प्लान करते हैं.
ऐसे में दूसरे देशों की यात्रा के बारे में सोचने से पहले उसका वीजा लेना जरुरी होता है, लेकिन क्या आप उन देशों के बारे में जानते हैं जहां वीजा फ्री एंट्री की जा सकती है?
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स, 2024 की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट की शाख बढ़ी है और अब इस वजह से भारतीयों को दुनिया को कई देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलेगी.
यदि हम उन 14 देशों की बात करें जहां भारतीय बिना वीजा की टेंशन के जा सकते हैं तो चलिए उन देशों के नाम जान लेते हैं.
यदि आप भारत के बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जिम्बाब्वे, मालदीव, तुवालु, टोको, थाइलैंड, श्रीलंका, सोमालिया, सिएरा लियोन, सेशेल्स, सेनेगल, सामोआ, रवांडा, कतर, पालाउ आइलैंड जैसे देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
इन देशों में जाने के लिए आपको सिर्फ टिकट चाहिए होगा वीजा नहीं.
इसे भी पढ़े-
- PPF Account Maturity: पीपीएफ खाता मैच्योर होने पर तुरंत करें ये काम, मिलेगा जबरदस्त फायदा
- ITR Filing: वरिष्ठ नागरिकों को आयकर विभाग से मिलते हैं कई कर लाभ, जानिए डिटेल
- Weather Update: अगले 5 दिनों के दौरान इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने बताया