Vivo V50e launched: वीवो ने वादे के मुताबिक, अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V50e भारत में लॉन्च कर दिया है। नए वीवो वी50ई स्मार्टफोन को 50MP सेल्फी कैमरा, अल्ट्रा स्लिम क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और ढेरों AI फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 256GB तक स्टोरेज, 5600mAh बड़ी बैटरी और वाटरप्रूफ रेटिंग मिलती है।
Vivo V50e Price
वीवो वी50ई स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 28999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 30,999 रुपये है। हैंडसेट को ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। सेल 17 अप्रैल से शुरु होगी।
vivo V50e specifications
- वीवो वी50ई स्मार्टफोन में 6.77 इंच (2392 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन HDR10+, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Diamond Shield Glass दिया गया है। स्मार्टफोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 मिलता है।
- वीवो के इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड FuntouchOS 15 दिया गया है। हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.79 और OIS के साथ 50MP Sony IMX 882 कैमरा दिया गया है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। फोन में Aura Light भी उपलब्ध है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल आई ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वीवो वी50ई स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
- वीवो का यह फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट हैं व IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.32×76.7×7.39mm और वजन 186 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5600mAh की बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- कनेक्टिविटी के लिए Vivo V50e स्मार्टफोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मौजूद है।
Vivo V50e Online Offers
वीवो वी50ई स्मार्टफोन को HDFC Bank व SBI Card के जरिए 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। फोन को पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदने पर 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी है। वीवो वी50ई स्मार्टफोन ऑनलाइन खरीदने पर कंपनी 1499 रुपये की कीमत वाले Vivo TWS ईयरबड्स मुफ्त दे रही है।
ऑफलाइन ऑफर्स
SBI, HSBC, Amex, DBS, IDFC समेत कई बड़े बैंकों के कार्ड के साथ फोन लेने पर 10 प्रतिशत तक इंस्टेंट छूट मिल जाएगी। V-Shield Screen Damage Protection Plan लेने पर 40 फीसदी तक छूट मिलेगी। जियो के 1199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान रिार्ज कराने पर 2 महीने के लिए 10 OTT ऐप्स का फ्री प्रीमियम एक्सेस मिलेगा। वीवो वी50ई स्मार्टफोन ऑफलाइन खरीदने पर भी कंपनी 1499 रुपये की कीमत वाले Vivo TWS ईयरबड्स मुफ्त दे रही है।
Read Also:
- OPPO F29 Review : मात्र 24 हजार रुपये में सबसे तगड़ा फोन? जानिए खासियत
- Do these 4 yogasanas even after delivery : डिलीवरी के बाद भी करें ये 4 योगासन; पेट की चर्बी हफ्ते भर में गायब
- Vivo V50e launched in India : पावरफुल बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लांच हुआ Vivo का न्यू लुक फोन