Vivo बहुत जल्द मिड-रेंज वाला फोन लॉन्च करने वाला है. Vivo S16 सीरीज के बारे में फीचर्स सामने आए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसे दिसंबर या फिर 2023 के शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं…
Vivo बहुत जल्द मिड-सेगमेंट वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने हाल ही में चीन में Vivo X90 सीरीज लॉन्च की है. अब कंपनी S-Series का नया फोन आने वाला है. सीरीज के दो फोन 3C certification प्लेटफॉर्म के डेटाबेट में नजर आया है, जो समान चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि नया स्मार्टफोन Vivo S16 सीरीज के फोन हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन दो आने वाले फोन के बारे में…
3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर दिखे दो फोन
Vivo के इन दो स्मार्टफोन को 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में दिखाई दिए हैं, जिसका मॉडल नंबर V2244A और V2245A है. इसका स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है. लिस्टिंग के मुताबिक, दोनों 5G स्मार्टफोन है. यह दोनों फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे. इन दोनों डिवाइस का नाम Vivo S16 और Vivo S16 Pro हो सकता है.
Vivo S16 Series Launch Date
लिस्टिंग से हिंट मिलता है कि Vivo S16 Series चीन में बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है. यह संभावना है कि Vivo S16 और Vivo S16 Pro दिसंबर या 2023 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. इस सीरीज में Vivo S16e नाम का नया मॉडल शामिल हो सकता है. आने वाले दिनों में इसको Chinese Certification प्लेटफॉर्म्स पर सर्टिफाइड हो सकता है. बता दें कि Vivo S15e में Exynos 1080, Vivo S15 में Snapdragon 870 और Vivo S15 Pro में Dimensity 8100 चिपसेट द्वारा संचालित हैं. उम्मीद की जा रही है कि Vivo S16 स्नैपड्रैगन 870 चिप के साथ आएगा.
Vivo S16 Series Colors
Vivo S16 Pro में Vivo V1+ प्रोसेसिंग चिप हो सकती है. साथ ही संभावना है कि डाइमेंसिटी 8200 एसओसी द्वारा संचालित होगा. Vivo S16 तीन कलर (ब्लैक, ब्लू और पर्पल) वैरिएंट में आएगा वहीं Vivo S16 Pro भी तीन कलर (ब्लैक, ग्रीन और ऑरेंज गोल्ड) में आएगा. फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है.
इसे भी पढ़े-
-
Big News! IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए BCCI का बड़ा फैसला, ये 3 दिग्गज होंगे टीम इंडिया के कोच
-
Team India: Latest News! टीम इंडिया के अगले कप्तान बनेंगे ये धाकड़ 2 खिलाड़ी, गौतम गंभीर की ये भविष्यवाणी मचा रही है कोहराम
-
Big News! IND VS NZ: क्या अब बिना खेले ही न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हार जाएगा भारत? जानिए वजह