Friday, November 22, 2024
HomeTec/AutoVivo ने तोड़ा realme का घमंड लांच किया Vivo v29 Pro तगड़ा...

Vivo ने तोड़ा realme का घमंड लांच किया Vivo v29 Pro तगड़ा फोन, जानिए कीमत

Vivo v29 Pro: प्रिय पाठक आज के इस आर्टिकल में हम आपका एकदम तहे दिल से स्वागत करतें हैं। इस वर्ष 2024 के आने वाले कुछ महीने जून, जुलाई व अन्य महीने में यदि आप अपने गर्लफ्रेंड के या फिर अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए Vivo v29 Pro एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको 50 MP कैमरा कैमरा, 50 MP फ्रंट कैमरा तथा ऑक्टा कोर प्रोसेसर व 4600 mAh की बैटरी मिलने वाला है। ये 5G स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है।

Vivo v29 Pro Performance

स्मार्टफोन Vivo v29 प्रो के परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें आपको एंड्राइड v 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में 3.1 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है, जो को फ़ोन को एक सही स्पीड पर चलने पर योगदान देता है।

Vivo v29 Pro Camera

इस मोबाइल फ़ोन के स्टोरेज की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 256 GB का इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया गया है जो की पिक्चर कलेक्ट करने, तथा उसके साथ में कई जरुरी डॉक्यूमेंट को रखें के काम आ जाता है। और दूसरी तरफ इसमें Vivo V29 प्रो मोबाइल में RAM की बात करें तो 8 GB + 8 GB Virtual RAM प्रदान किया गया है, जो की मोबाइल में App को चलने हेतु बहुत योगदान देता है।

Vivo v29 Pro Battery Capacity

इस फ़ोन के बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें 46,000 mAh का बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाता है जो की कुछ इस प्रकार है की 80 W फ़्लैश चार्जर के मदद से मात्र 15 से 20 मिनट में बैटरी पूरा फुल चार्ज हो जाता है। हाँ एक बात यदि पूरा बैटरी चार्ज हो जाता है तो लगभग एक दिन बहुत अच्छा सा चल जाता है, फिर चाहे आप इंटरनेट चलाएं, या कोई अन्य कार्य।

Vivo v29 प्रो Display

इस फोन की डिस्प्ले से जुड़े जानकारी नीचे टेबल में प्रदर्शित किए गए हैं जानने हेतु बस एक बार टेबल को ध्यान से देखें आपको हर एक जानकारी अच्छा से मिल जाएगा

Vivo v29 प्रो Display
6.78 inch, AMOLED Screen
Large
1260 x 2800 pixels
453 ppi
HDR 10+, Ultra Slim 3D Curved Display, 2160 Hz PWM
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display

 

Vivo v29 प्रो Price in India

Vivo v29 प्रो मोबाइल फ़ोन के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसका दाम 30,999 रूपए है, वैसे यदि आप इस फ़ोन को EMI पर लेने का सोच – विचार में लगे हैं तो उसके लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी अच्छा सा मिल जायेगा।

हमारी आप आशा और अपेक्षा –

हम आपसे आशा और अपेक्षा के साथ उम्मीद करते हैं कि Vivo v29 प्रो मोबाइल से जुड़ी ये जानकारी आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी रही होगी ऐसे ही ऐसी ही tech और स्पोर्ट की सभी जानकारी के लिए आप हमारे सोशलमिडिया प्लेटफॉर्म का हिस्सा बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments